World Test Championship Points Table update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेला गया BGT 2024 का तीसरा टेस्ट आखिरी दिन ड्रॉ हो गया। भारत को 275 रन का लक्ष्य मिला था। इसका पीछा करते हुए भारत ने बिना विकेट गंवाए 2.1 ओवर में 8 रन बना लिए थे। तभी बारिश शुरू हो गई और इसके बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इस मैच के ड्रॉ होने का असर भारत के WTC Final की उम्मीदों पर भी पड़ा है। भारत अब पॉइंट्स टेबल में कहां है और फाइनल में पहुंच पाएगा या नहीं, आइए समझते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ के बाद भारत ने WTC स्टैंडिंग में अपने अंक प्रतिशत (PCT) गंवाए हैं। भारत के कुल पॉइंट्स 114 हो गए हैं। भारत को 4 अंकों का फायदा हुआ है लेकिन World Test Championship की मौजूदा साइकिल में अपने दूसरे ड्रॉ टेस्ट के साथ भारत के पर्सेंटेज पॉइंट्स 57.29 से घटकर 55.88 पर आ गए। ऑस्ट्रेलिया का भी इस साइकिल में अपना दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही PCT 60.71 से घटकर 58.88 हो गया। गत चैंपियन अभी भी दक्षिण अफ्रीका (63.33) से पीछे दूसरे स्थान पर है, जो लॉर्ड्स में अगले साल के WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की करने से एक जीत दूर है।

अब भारत कैसे फाइनल में पहुंचेगा?
भारत एक और हार बर्दाश्त नहीं कर सकता और WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बने रहने के लिए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ bgt 2024 के बाकी बचे 2 टेस्ट में से एक ड्रॉ से उसके फाइनल में क्वालिफाई करने की उम्मीद बनी रह सकती है। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पास मौजूदा wtc cycle में चार टेस्ट बचे हैं, जिसमें जनवरी के आखिर में श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट की सीरीज खेली जानी है। 

टीम इंडिया के लिए wtc final के क्या हैं समीकरण?
भारत अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे 2 टेस्ट जीत जाता है तो टीम इंडिया के 138 अंक हो जाएंगे और भारत का पर्सेंटेज पॉइंट 60.52 हो जाएगा। इससे ऑस्ट्रेलिया WTC Final की दौड़ से बाहर हो जाएगा। अगर भारत बाकी बचे मैचों में से एक मैच जीत जाता है और दूसरा मैच ड्रॉ कर लेता है, तो उसके 130 अंक हो जाएंगे और उसका PCT 57.01 हो जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका को 2-0 से हरा देता है, तो वह WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकता है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को 2-2 से ड्रॉ कराता है, तो उसके 126 अंक हो जाएंगे और उसका PCT 55.26 हो जाएगा। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में कम से कम एक जीत के साथ भारत से आगे निकल सकता है।