Logo
India’s predicted squad for ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होना है और इंग्लैंड के खिलाफ जो टीम चुनी जाएगी, कमोबेश चैंपियंस ट्रॉफी में भी वही उतरेगी।

India’s predicted squad for ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। इससे पहले, भारत को 3 वनडे और 5 टी20 की सीरीज खेलनी है। इसके और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होगा और जो टीम इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए चुनी जाएगी, करीब-करीब वही स्क्वॉड चैंपियंस ट्रॉफी में भी उतरेगा। हालांकि, पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद गौतम गंभीर कोच बने थे और उनकी कोचिंग में भारत ने सिर्फ श्रीलंका से ही 3 वनडे की सीरीज खेली है, जिसमें भारतीय टीम हार गई थी। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनने सेलेक्टर्स के लिए आसान नहीं होगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के ऐलान की अंतिम तारीख 12 जनवरी है। वहीं,फेरबदल करने की अनुमति 13 फरवरी तक होगी। मोटे तौर पर बल्लेबाजी लाइन अप करीब-करीब पक्का है। बस, टॉप ऑर्डर में बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। यशस्वी ने टी20 और टेस्ट में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर ली है। अब उनकी नजर वनडे में बतौर ओपनर जगह स्थायी करने पर है और इस चैंपियंस ट्रॉफी से इसकी शुरुआत हो सकती। 

यशस्वी बैकअप ओपनर रहेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बैकअप के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा होंगे। 2023 में यशस्वी वनडे विश्व कप की टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। ईशान किशन को उनकी जगह तरजीह मिली थी और शुभमन गिल के डेंगू से पीड़ित होने की वजह से ईशान कुछ मैच खेले थे। लेकिन, अब ईशान पिक्चर से बाहर हैं और यशस्वी बैकअप ओपनर होंगे। 

अगर यशस्वी जायसवाल को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया जाता है, तो इसका मतलब है कि वह भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज़ का भी हिस्सा होंगे, जो 6 फरवरी को शुरू होगी, कराची में 8 टीमों के टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक 13 दिन पहले। जायसवाल अपना पहला वनडे कैप हासिल कर सकते हैं, उन्होंने 2023 में अपना टी20 और टेस्ट डेब्यू किया था।

नीतीश रेड्डी की हो सकती सरप्राइज एंट्री
एक और नाम जो सामने आया है वह है नीतीश कुमार रेड्डी। यशस्वी की तरह, ऑलराउंडर ने अपना टेस्ट और टी20 डेब्यू किया है, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ ही महीने पहले किया है। बीसीसीआई अभी भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में उनके स्थान को लेकर अनिश्चित है। अगर नीतीश रेड्डी को चुना जाता है, तो वह हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में जाएंगे, लेकिन मुख्य 15 का हिस्सा नहीं होंगे, बल्कि यात्रा करने वाले रिजर्व खिलाड़ी होंगे।

बल्लेबाजी लाइन अप तय
रोहित शर्मा, शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। मध्य क्रम में विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का चुना जाना भी तय है। सीम ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या पक्के हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर भी टीम का हिस्सा होंगे। 

India’s predicted squad for ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान/चोट पर निर्भर), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ट्रेवलिंग रिजर्व: नीतीश रेड्डी, रियान पराग, हर्षित राणा। 

5379487