Yashasvi Jaiswal 1000 Test Runs in 2024: टीम इंडिया के स्टार बैटर यशस्वी जायसवाल पुणे टेस्ट के दूसरे दिन भले ही 30 रन पर आउट हो गए लेकिन उन्होंने खास मुकाम हासिल कर लिया। यशस्वी 2024 में टेस्ट में 1 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बैटर बने। इस लिस्ट में जो रूट शीर्ष पर हैं। रूट ने 14 टेस्ट में 60 की औसत से 1305 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल 5 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए टेस्ट में 262 रन का अपना सर्वोच्च स्कोर इसी साल बनाया। 

यशस्वी जायसवाल ने 2024 में अबतक 10 टेस्ट में 59.23 की औसत और 76 के स्ट्राइक रेट से 1007 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रन का उच्च स्कोर बनाया था। इससे पहले, उन्होंने वाइजैग टेस्ट में भी 209 रन की पारी खेली थी। कहने की जरूरत नहीं है कि जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में यह सीजन जबरदस्त रहा। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली थी। इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बेन डकेट तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 957 रन बनाए हैं। शुभमन गिल के भी 9 टेस्ट में 692 रन हैं। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बनाया है, हालांकि उन्होंने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में इस स्टार खिलाड़ी ने 13 और 35 रन बनाए थे। भारत ये टेस्ट मैच 8 विकेट से हार गया था और सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है। दूसरे टेस्ट की शुरुआती पारी में जायसवाल अच्छी फॉर्म में दिखे, लेकिन एक बार फिर आउट हो गए। उन्होंने चार चौके लगाए और 60 गेंदों पर 30 रन बनाए। 

ग्लेन फिलिप्स ने उन्हें आउट किया, जब जायसवाल की गेंद स्लिप कॉर्डन में बाहरी किनारे से लगी और सीधे डेरिल मिचेल के हाथों में चली गई। ऐसा अनुमान है कि जायसवाल भारत की आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए महत्वपूर्ण होंगे।