Logo
Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल अब मुंबई छोड़कर गोवा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने इस निर्णय के पीछे की वजह बताई है।

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल अब मुंबई की तरफ से घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे। उन्होंने इस टीम से सालों पुराना रिश्ता खत्म कर दिया है। अब यशस्वी गोवा की तरफ से खेलेंगे। 23 साल के यशस्वी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से अपना ट्रांसफर अनुरोध किया, जिसे तुरंत मंजूरी मिल गई। अब वह 2025-26 सीजन से गोवा के लिए खेलेंगे।

यशस्वी ने अपने ट्रांसफर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,'यह मेरे लिए बहुत कठिन फैसला था। मैं जो भी हूं, मुंबई की वजह से हूं। इस शहर ने मुझे क्रिकेटर बनाया और मैं जीवनभर MCA का आभारी रहूंगा।'हालांकि, उन्होंने इस मौके को एक नई चुनौती के रूप में लिया। 

यशस्वी ने आगे कहा, 'गोवा ने मुझे नया अवसर दिया है और मुझे लीडरशिप रोल ऑफर किया गया है। मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं रहूंगा, तब गोवा के लिए खेलूंगा और टीम को टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा।'

गोवा टीम की कप्तानी मिल सकती
गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के सचिव शांबा देसाई ने पीटीआई से कहा,'वह हमारे लिए खेलना चाहते हैं और हम उनका स्वागत करते हैं। वह अगले सीजन से हमारे लिए खेलेंगे।'

यह भी संभव है कि यशस्वी गोवा टीम की कमान संभालें। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह गोवा के कप्तान बन सकते हैं, तो उन्होंने कहा, 'हां, ऐसा हो सकता है।' गोवा क्रिकेट एसोसिएशन भी इस दिशा में काम कर रहा है।

BCCI के नियम और पिछला प्रदर्शन
BCCI के नियमों के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों को तब तक घरेलू क्रिकेट खेलना होता है जब तक वे राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त नहीं होते। इसी नियम के तहत यशस्वी ने मुंबई के लिए अपना आखिरी मुकाबला जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 23-25 जनवरी के बीच खेला था।

यशस्वी से पहले भी मुंबई के कुछ खिलाड़ी गोवा जा चुके हैं। अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड ने भी 2022-23 सीजन से पहले मुंबई छोड़ गोवा का रुख किया था। बाद में लाड ने मुंबई रणजी टीम में वापसी भी कर ली थी।

यशस्वी जायसवाल भारतीय टेस्ट टीम के लिए लगातार ओपनिंग कर रहे हैं। जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से उन्होंने 19 टेस्ट खेले हैं और शानदार प्रदर्शन किया है।

उनके गोवा जाने के फैसले से मुंबई क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि गोवा के लिए उनका सफर कैसा रहता है और क्या वे टीम को रणजी ट्रॉफी में ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।

5379487