Logo
Yashasvi Jaiswal record: भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी के पहले ओवर में 16 रन कूट इतिहास रच दिया। ये टेस्ट की किसी पारी के पहले ओवर में भारतीय बैटर का सबसे बड़ा स्कोर है।

Yashasvi Jaiswal record: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट में पहली पारी में 4 रन की मामूली बढ़त लेने के बाद, भारत ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बदौलत अपनी दूसरी पारी की धमाकेदार शुरुआत की। 23 साल के यशस्वी भारत की दूसरी पारी के पहले ओवर में 16 रन कूटे। ये टेस्ट पारी के शुरुआती ओवर में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का नया रिकॉर्ड है। 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के खिलाफ जायसवाल ने आक्रामक शुरुआत की। स्टार्क ने डॉट बॉल से शुरुआत की, लेकिन जायसवाल ने बिना समय गंवाए अपना दबदबा कायम रखा और दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन चौके मारे। पांचवीं गेंद डॉट रही लेकिन आखिरी गेंद पर यशस्वी ने फिर कवर्स की दिशा में चौका जड़ दिया। इस तरह यशस्वी ने भारत की दूसरी पारी के पहले ओवर में ही 16 रन बटोर लिए। 

मिशेल स्टार्क की दूसरी गेंद,छोटी और वाइड थी, जिसे स्लिप कॉर्डन के ऊपर से यशस्वी ने चौके के लिए भेज दिया। स्टार्क ने एक और छोटी, वाइड गेंद फेंकी, और जायसवाल ने इसे स्क्वायर के पीछे से 4 रन के लिए स्लैश किया। उन्होंने एक और लेट कट के साथ लगातार तीसरा चौका जमाया। पांचवीं गेंद पर कट शॉट चूकने के बाद, जायसवाल ने एक्स्ट्रा कवर की दिशा में ड्राइव कर चौका मारा। ओवर में 0, 4, 4, 4, 0, 4 रन बने, जिससे भारत को अपनी दूसरी पारी में शानदार शुरुआत मिली।

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े, लेकिन स्कॉट बोलैंड ने आठवें ओवर में राहुल को 13 रन पर आउट कर दिया। राहुल ने 20 गेंदों का सामना किया और क्लीन बोल्ड होने से पहले 2 चौके लगाए। दुर्भाग्य से, जायसवाल शुरुआत को जारी रखने में नाकाम रहे और 10वें ओवर में बोलैंड ने उन्हें भी 22 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 35 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके लगाए। इससे पहले दिन में, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर आउट कर दिया, और अपनी पहली पारी में 185 रन बनाकर 4 रन की लीड हासिल की।

5379487