Logo
yashasvi jaiswal Stats: यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन ठोके। इस पारी के साथ ही उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने जावेद मियांदाद, ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

yashasvi jaiswal Stats: यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में ऐसा नाम बनाया है कि वो जहां जाते हैं, उनसे उम्मीदें बढ़ जाती हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही विराट कोहली के अलावा किसी एक भारतीय खिलाड़ी का सबसे ज्यादा जिक्र हो रहा था, वो तो यशस्वी ही थे। पर्थ टेस्ट में उनका आगाज तो अच्छा नहीं रहा। वो ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली पारी में 0 पर आउट हो गए। लेकिन, दूसरी में 161 रन ठोक सारी कसर पूरी कर दी। यशस्वी ने 297 गेंद खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और तीन छक्के मारे। 

यशस्वी जायसवाल ने अबतक टेस्ट में 4 बार 100 रन का आंकड़ा पार किया है और जब-जब वो 100 रन के पार गए हैं उन्होंने इसे 150 रन में तब्दील किया है। अपने पहले 4 शतक को 150 प्लस रन की पारी में तब्दील करने वाले वो टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपने पहले 4 टेस्ट शतक को 150 प्लस रन की पारी में बदला है।

इस लिस्ट में ब्रायन लारा, जावेद मियांदाद भी शामिल हैं। इन दोनों ने अपने पहले 3 टेस्ट शतक को 150 प्लस रन की पारी में तब्दील किया है। वहीं श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने भी अपने पहले तीन टेस्ट शतक को 150 से अधिक रन की पारी में बदला है। 

Perth test: रनों का भूखा है यशस्वी जायसवाल...पर्थ टेस्ट में सच हुई इस दिग्गज की भविष्यवाणी

यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में 171 रन ठोके थे
यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला टेस्ट शतक पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में बनाया था। ये उनका डेब्यू टेस्ट था और उन्होंने 171 रन ठोके थे। इसके बाद यशस्वी ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट में अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील करते हुए 209 रन ठोके थे।

उसके बाद फरवरी में ही इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में नाबाद 214 रन की पारी खेली थी। तीनों ही मौकों पर भारत को जीत मिली थी और अब पर्थ में भी भारत की स्थिति मजबूत है। 

IPL Auction 2025 Live Updates: आईपीएल नीलामी का पहला दिन आज, 577 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, कौन सबेसा महंगा बिकेगा?

राहुल-यशस्वी की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी
यशस्वी ने पर्थ में 161 रन की पारी के दौरान साथी ओपनर केएल राहुल के साथ ओपनिंग विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की। ये ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विदेशी जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए छठी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में इंग्लैंड के जैक हॉब्स और विलफ्रेड रोड्स ने 1912 में मेलबर्न टेस्ट में पहले विकेट के लिए 323 रन जोड़े थे। ये पर्थ में किसी भी विदेशी ओपनिंग जोड़ी की दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले, पर्थ में पहले विकेट के लिए बिल एथेनी और क्रिस ब्रॉड ने 1986 में 223 रन जोड़े थे। 

5379487