Yuzvendra Chahal: पत्नी धनश्री से तलाक पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे और परिवार को बहुत पीड़ा हुई

Yuzvendra Chahal Break Silence on Divorce of Wife Dhanshree verma
X
Yuzvendra Chahal and Dhanshree verma
Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाह के बीच चहल ने भावुक पोस्ट किया है।

Yuzvendra Chahal: भारतीय ऑफ स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाह चल रही हैं। धनश्री की सफाई के बाद अब खुद चहल इस मामले को संभालने आगे आए। स्पिनर चहल ने फैंस से अपील की है कि उनके निजी जीवन की अफवाह में नहीं उलझे। चहल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस से कहा कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट ऐसे मामलों पर अटकलें लगा रहे हैं, जो सच हो भी सकते हैं और नहीं भी, जिससे उन्हें और उनके परिवार को अत्यधिक पीड़ा हुई है।

चहल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मैं अपने सभी प्रशंसकों का उनके अटूट प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिनके बिना मैं यहां तक ​​नहीं आ पाता। लेकिन यह यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि मुझे देश के लिए काफी खेलना नहीं है। मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है। मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं। मैं हाल की घटनाओं, खासकर अपने निजी जीवन के बारे में जिज्ञासा को समझता हूं। मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्टों पर ध्यान दिया है जो ऐसे मामलों पर अटकलें लगा रही हैं जो हो भी सकती हैं और नहीं भी सच हो।

ये भी पढ़ें: पति युजवेंद्र चहल संग तलाक की अफवाहों पर पहली बार बोलीं धनश्री वर्मा, ट्रोलर्स की कर दी बोलती बंद

चहल ने कहा- एक बेटे, एक भाई और एक दोस्त के रूप में मैं विनम्रतापूर्वक सभी से अनुरोध करता हूं कि वे इन अटकलों में शामिल न हों, क्योंकि इससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत दुख पहुंचा है। मेरे पारिवारिक मूल्यों ने मुझे हमेशा सभी के लिए अच्छा चाहने, शॉर्टकट अपनाने के बजाय समर्पण और कड़ी मेहनत के माध्यम से सफलता प्राप्त करने का प्रयास करना सिखाया है और मैं इन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं।

धनश्री वर्मा ने बंद की थी ट्रोलर्स की बोलती
चहल से पहले उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का बयान भी आया था, जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स की आलोचना की थी। धनश्री ने कहा कि पिछले कुछ दिन से मेरे और मेरे परिवार के लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन रहे हैं। जो बात वास्तव में परेशान करने वाली है वह है आधारहीन लेखन, तथ्य-जांच से रहित, और नफरत फैलाने वाले फेसलेस ट्रोल्स द्वारा मेरी प्रतिष्ठा का हनन।

उन्होंने लिखा- मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए वर्षों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत की निशानी है। जबकि नकारात्मकता आसानी से ऑनलाइन फैलती है। दूसरों के लिए कुछ अच्छा करने के लिए साहस और दयाभाव की जरूरत होती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story