Logo
yuzvendra chahal 9 wickets: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थैंप्‍टनशर की तरफ से फिर 9 विकेट झटके हैं।

yuzvendra chahal 9 wickets: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में कहर बरपाया है। नॉर्थैंप्‍टनशर की तऱफ से खेल रहे चहल ने लेस्टरशर के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और मैच में कुल 9 विकेट झटके। चहल के इस प्रदर्शन की वजह से नॉर्थैंप्‍टनशर ने ये मुकाबला जीत लिया। इस मैच में चहल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे किए। 

इससे पहले, युजवेंद्र चहल ने डर्बीशर के खिलाफ मैच में भी 9 विकेट लिए थे। ये मुकाबला भी  नॉर्थैंप्‍टनशर ने 9 विकेट से जीता था। 34 साल के चहल ने लेस्टरशर के खिलाफ मैच की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। उन्होंने इयान होलैंड, रेहान अहमद, बेन कॉक्स और स्कॉट क्यूरी का शिकार किया था। दूसरी पारी में चहल ने पंजा खोला। 

उन्होंने दूसरी पारी में लेस्टरशर के टॉप-6 बल्लेबाजों में से 4 को पवेलियन की राह दिखाई। चहल ने पहले हॉलैंड, कप्तान लुईस हिल और रेहान अहमद को आउट किया। इसके बाद उन्होंने लियाम ट्रेवस्किस को आउट किया और फिर स्कॉट करी को पवेलियन की राह दिखाई, जिन्होंने लेस्टरशर के लिए 120 रन की पारी खेली। बाद में, नॉर्थम्पटनशायर ने 30.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 137 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ, नॉर्थम्पटनशायर अब 13 मैचों में दो जीत के साथ आठ टीमों की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वे सीजन के अपने आखिरी काउंटी चैंपियनशिप मैच में 26 सितंबर से यॉर्कशर का सामना करेंगे।

jindal steel jindal logo
5379487