Yuzvendra chahal Dhanashree Verm divorce rumour: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी डांसर और मॉडल पत्नी धनश्री वर्मा की राहें जुदा होने जा रही हैं। दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें आ ऱही हैं। तलाक की अफवाहों के बीच, चहल और धनश्री ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। 

युजवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दी हैं। धनश्री ने युजवेंद्र को अनफॉलो तो किया है लेकिन उनकी तस्वीरें अभी हटाईं नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक की अफवाह सच है। दोनों से जुड़े सूत्रों ने कहा, 'तलाक पक्का है, बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है। उनके अलग होने की असल वजह तो नहीं पता चली है लेकिन ये साफ है कि कपल ने अलग-अलग अपना जीवन जीने का निर्णय ले लिया है।'

ये खबरें 2023 में तब शुरू हुईं थी, जब धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से 'चहल' सरनेम हटा दिया था। इसके एक दिन बाद युजवेंद्र ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि नई जिंदगी शुरू हो रही है। उस समय युजवेंद्र ने एक नोट जारी कर इन अफवाहों को खारिज किया था। उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही उन्हें फैलाएं। 

धनश्री और युजवेंद्र चहल ने 11 दिसंबर, 2020 को शादी की। झलक दिखला जा 11 पर अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात करते हुए, कोरियोग्राफर ने कहा था,'लॉकडाउन के दौरान कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर बैठे थे और निराश हो रहे थे। उस दौरान युजी ने एक दिन फैसला किया कि वह डांस सीखना चाहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे और तब मैं डांस सिखाती भी थी और उन्होंने मुझसे संपर्क किया कि वह डांस सीखना चाहते हैं। मैं उन्हें सिखाने के लिए तैयार हो गई थी।'

युजवेंद्र चहल फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे। वो टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल तो थे लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।