ZIM vs PAK 3rd ODI: क्वीन स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में गुरुवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 99 रनों से हराया। पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 303 रनों का टारगेट दिया। पाकिस्तान के कामरान गुलाम ने शतक जमाया। उन्होंने 99 गेंद पर 103 रनों की पारी खेली।

जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ाई
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गई। उसके बल्लेबाज पूरे मैच में संघर्ष करते दिखे और टीम 45.3 ओवर में 204 बनाकर पवेलियन लौट गई। इसी के साथ जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली सीरीज जीतने का ऐतिहासिक मौका गंवा दिया है।

पाकिस्तान की शानदार वापसी
दूसरे वनडे में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान ने इस निर्णायक मैच में भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखा। यह जीत पाकिस्तान के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही, क्योंकि पाकिस्तानी टीम सीरीज का पहला मैच गंवा चुकी थी। आज के मुकाबले में हैरिस रऊफ ने जबरदस्त गेंदबाजी की।

मैच से पहले क्या बोले दोनों कप्तान?

  • पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मुकाबले से पहले कहा कि पिच दूसरे वनडे जैसी ही दिख रही है और दूसरी पारी में थोड़ी और चुनौतीपूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि टीम अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान सीरीज के दौरान युवाओं को मौका दे रही है।
  • जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी करते और उन्होंने स्वीकार किया कि परिस्थितियों को सही ढंग से समझना एक चुनौती रही है। उम्मीद है कि पिच में बहुत बदलाव नहीं होगा क्योंकि दूसरे वनडे के दौरान इस पर बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला गया था। पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन जिम्बाब्वे ने कुछ बदलाव किए हैं।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
तदिवानाशे मारुमनी, जॉयलॉर्ड गुंबी, डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), फ़राज़ अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), आगा सलमान, तैय्यब ताहिर, इरफान खान, आमेर जमाल, हारिस रऊफ, फैसल अकरम, अबरार अहमद