PAK vs ZIM: जिम्बॉब्वे से हार गया पाकिस्तान, डकवर्थ लुईस में 80 रन से मिली करारी शिकस्त; कप्तान रिजवान कसूरवार

PAK vs ZIM: पहले वनडे में जिम्बॉब्वे ने पाकिस्तान को 80 रन से हरा दिया। बुलावायो में तेज बारिश के चलते फैसला डकवर्थ लुईस नियम से किया गया। जिम्बॉब्वे ने मेहमान पाक टीम को 206 रन का मामूली टारगेट दिया था, लेकिन इतने छोटे टोटल के सामने भी पाक बल्लेबाजों का स्थिति खराब हो गई। टीम ने 60 पर 6 विकेट गंवा दिए।
पाक के टॉप ऑर्डर में सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते चले गए। कामरान गुलाम, सलमान आगा, हसीबुल्ला खान और इरफान खान ने जिम्बॉब्वे के गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया। इसके बाद मैच में तेज बारिश शुरू हो गई। इससे काफी खेल प्रभावित हुआ और आगे का खेल शुरू नहीं हो पाया। मैच की परिस्थितियों को देखते हुए पाकिस्तान की हार तय हो गई है। खेल रुकने के समय पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 60 रन था।
इसे भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल पर क्यों हुई इतने पैसों की बारिश, 3 वजहें, जिन्हें समझकर फ्रेंचाइजी उन पर टूट पड़े
कप्तान बना हार का कसूरवार
पाकिस्तान की हार में और किसी का नहीं ब्लकि कप्तान मोहम्मद रिजवान ही कसूरवार हैं। उन्होंने 19 रन बनाने में 43 गेंदे खेल ली। रिजवान का स्ट्राइक रेट 44.19 का रहा। रिजवान के धीमे खेल के चलते पाकिस्तान की हार तय हो गई।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS