PAK vs ZIM: पहले वनडे में जिम्बॉब्वे ने पाकिस्तान को 80 रन से हरा दिया। बुलावायो में तेज बारिश के चलते फैसला डकवर्थ लुईस नियम से किया गया। जिम्बॉब्वे ने मेहमान पाक टीम को 206 रन का मामूली टारगेट दिया था, लेकिन इतने छोटे टोटल के सामने भी पाक बल्लेबाजों का स्थिति खराब हो गई। टीम ने 60 पर 6 विकेट गंवा दिए।
पाक के टॉप ऑर्डर में सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते चले गए। कामरान गुलाम, सलमान आगा, हसीबुल्ला खान और इरफान खान ने जिम्बॉब्वे के गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया। इसके बाद मैच में तेज बारिश शुरू हो गई। इससे काफी खेल प्रभावित हुआ और आगे का खेल शुरू नहीं हो पाया। मैच की परिस्थितियों को देखते हुए पाकिस्तान की हार तय हो गई है। खेल रुकने के समय पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 60 रन था।