ZIM vs GAM: जिम्बॉब्वे ने टी20 क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, गाम्बिया के खिलाफ कूटे 344 रन, सिकंदर रजा की तूफानी पारी

ZIM vs GAM: जिम्बॉब्वे क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। यह मुकाबला टी20 क्वॉलीफायर के तहत खेला गया।;

Update: 2024-10-23 17:06 GMT
Zimbabve Highest Score in T20 Cricket
Zimbabve Highest Score in T20 Cricket
  • whatsapp icon

ZIM vs GAM: टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बुधवार को बना। जब जिम्बॉब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन कूट डाले। रन बनाने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद जिम्बॉब्वे ने टी20 में सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की। जिम्बॉब्वे ने गाम्बिया को रिकॉर्ड 290 रन से हरा दिया। यह टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।  

जिम्बॉब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रजा ने महज 43 गेंदों में 133 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 7 चौके और 15 छक्के लगाए। सिकंदर ने अपना शतक 33 गेंदों में पूरा कर लिया। जिम्बॉब्वे और गाम्बिया के बीच टी20 क्वॉलीफायर मुकाबला नैरोबी में खेला गया। मैच में जिम्बॉब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनर ब्रायन बेनेट और मरुमानी ने 5.4 ओवर में 98 रन की पार्टनरशिप कर डाली। मरुमानी ने 19 गेंद में 62 रन बनाए। बेनेट ने 26 गेंद में 50 रन बनाए। इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा ने 133 रन कूटे। जिम्बॉब्वे ने 344 रन बनाए। इसके बाद गाम्बिया महज 54 रन पर सिमट गई।  

जिम्बॉब्वे ने बनाया जीत का रिकॉर्ड
जिम्बॉब्वे ने न सिर्फ टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर 344 रन बनाए बल्कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक की सबसे बड़ी जीत (290 रन की) भी दर्ज की। इससे पहले नेपाल ने मंगोलिया को 273 रनों की शिकस्त दी। 

Similar News