Live: Paris Olympics Day 14: अमन सहरावत ने भारत को दिलाया 6वां मेडल, इस बार कुश्ती में पहला पदक

Paris Olympics Day 14: अमन सहरावत ने भारत को दिलाया 6वां मेडल, इस बार कुश्ती में पहला पदक

India At Paris Olympics Day 14 live: पेरिस ओलंपिक के 14वें दिन भारत को छठवां मेडल मिल गया। उन्होंने भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया। कुश्ती के 57 किलो वर्ग में अमन सहरावत ने पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 से हरा दिया। अब पेरिस ओलंपिक में भारत के पास कुल 6 पदक हो गए। इसमें 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल जीता है। सेमीफाइनल में अमन जापान के पहलवान से हार गए थे। 

अमन सहरावत ने बचपन में ही अपने मां-बाप को खो दिया था। इसके बाद उन्होंने लंबा संघर्ष करके पेरिस ओलंपिक तक जगह बनाई। अमन सहरावत ने कुश्ती में अपने गुरू रवि दहिया को हराकर ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई किया था। रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। रवि को देखकर ही अमन सहरावत ने दांव पेच लगाना सीखा था। अमन सहरावत 57 किलो वेट कैटेगिरी में एशियन चैंपियन हैं। वह अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। अमन सहरावत ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। वह 4 इवेंट्स में 13 बाउट्स खेले और 11 मैच जीते। 2 ही मैच में उन्हें हार मिली है। उनका विन रेशो 84.6 प्रतिशत है। 

वहीं, विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल को लेकर बड़ी अपडेट आई है। विनेश फोगाट ने CAS  में अपील की थी। पेरिस ओलंपिक के खत्म होने से पहले इस पर फैसला आएगा। स्विट्जरलैंड में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने 2024 पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने पर विनेश फोगाट की अपील स्वीकार ली है। ओलंपिक के खत्म होने से पहले अंतिम फैसला आएगा। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। भारत की तरफ से पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने मामले में विनेश फोगाट की पैरवी कर रहे हैं।

वहीं, ओलंपिक के 14वें दिन आज (शुक्रवार) को भारत के पास रेसलिंग में खाता खोलने का मौका है। सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय रेसलर अमन सेहरावत रेपेचेज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल की दावेदारी पेश करेंगे। वो 57 किलो भार वर्ग में प्यूर्टो रिको के रेसलर डारियन क्रूज का सामना करेंगे। 

अमन ने पहले राउंड में नॉर्थ मैसिडोनिया के व्लादिमीर इगोरोव को हराया था और इसके बाद सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए पूर्व विश्व चैंपियन जेलिमखान अबाकारोव को धूल चटाई थी। हालांकि, वो सेमीफाइनल में जापान के रेसलर से हार गए थे। 

एथलेटिक्स में भारत के पुरुष और महिला 4x400 मीटर एथलीट अपनी हीट शुरू करेंगे। अमोज जैकब, राजेश रमेश, संतोष कुमार तमिलारासन और मुहम्मद अजमल की पुरुष टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेगी। महिला टीम का प्रतिनिधित्व ज्योतिका श्री दांडी, किरण पहल, एम पूवम्मा राजू और विथ्या रामराज कर रहे हैं।

महिला गोल्फ में भारत की दीक्षा डागर और अदिति अशोक तीसरे राउंड में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेंगी। गुरुवार को नीरज चोपड़ा भाला फेंक के फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम के बाद दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता।

नदीम ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने दो 90 मीटर थ्रो फेंके - उनका सर्वश्रेष्ठ 92.97 मीटर था जो ओलंपिक रिकॉर्ड भी था। नीरज का सर्वश्रेष्ठ 89.45 मीटर था जो उनके सीज़न का बेस्ट था। 

23:22 PM(1 month ago )

अमन सहरावत ने भारत को दिलाया छठवां मेडल

Posted by: Shubham Laad, 09 Aug 2024, 11:22 PM IST

कुश्ती के 57 किलो वर्ग में अमन सहरावत ने भारत को छठवां मेडल दिला दिया। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मैच में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 से मुकाबला जीत लिया। 

23:17 PM(1 month ago )

अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में बनाई बढ़त

Posted by: Shubham Laad, 09 Aug 2024, 11:17 PM IST

अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में रिको के डारियान टोई क्रूज पर 10-5 की बढ़त बना ली है। 

22:32 PM(1 month ago )

रात 10.45 बजे अमन सहरावत का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला

Posted by: Shubham Laad, 09 Aug 2024, 10:32 PM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 के 14वें दिन भारत के अमन सहरावत का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला कुछ देर में शुरू हो रहा। अमन सहरावत, पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज से सिल्वर मेडल के लिए मुकाबला करेंगे। 

19:02 PM(1 month ago )

पेरिस ओलंपिक के खत्म होने से पहले विनेश के सिल्वर मेडल पर फैसला

Posted by: Shubham Laad, 09 Aug 2024, 07:02 PM IST

विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल की अपील पर फैसला पेरिस ओलंपिक के खत्म होने से पहले आ सकता है। भारत की तरफ से कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में विनेश के केस की पैरवी हरीश साल्वे कर रहे हैं।  

16:52 PM(1 month ago )

Men’s 4 x 400 relay टीम फाइनल में नहीं पहुंची

Posted by: Saurabh Mishra, 09 Aug 2024, 04:52 PM IST

नाइजीरिया के अयोग्य घोषित होने के बाद भारत की पुरुष 4 x 400 रिले टीम को उनके हीट में पांचवें से चौथे स्थान पर अपग्रेड किया गया। लेकिन इससे भी भारत को फायदा नहीं हुआ क्योंकि टीम फाइनल में क्वालिफाई नहीं हो पाई। 

16:49 PM(1 month ago )

पीआर श्रीजेश भी होंगे क्लोजिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक

Posted by: Saurabh Mishra, 09 Aug 2024, 04:49 PM IST

भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक होंगे। भारत ने स्पेन को हराकर हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ये श्रीजेश का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था। उन्होंने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। 

12:00 PM(1 month ago )

विनेश फोगाट के मामले की सुनवाई दोपहर 1 बजे शुरू होगी

Posted by: Saurabh Mishra, 09 Aug 2024, 12:00 PM IST

विनेश फोगाट के मामले में CAS में सुनवाई भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजे शुरू होगी और 2 घंटे में फैसला आने की उम्मीद है। 

11:53 AM(1 month ago )

कुश्ती में भारत को मिल सकता पहला मेडल

Posted by: Saurabh Mishra, 09 Aug 2024, 11:53 AM IST

भारतीय रेसलर अमन सेहरावत 57 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में आज उतरेंगे। वो सेमीफाइनल बाउट हार गए थे। 

11:46 AM(1 month ago )

विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं?

Posted by: Saurabh Mishra, 09 Aug 2024, 11:46 AM IST

विनेश फोगाट की CAS ने अपील स्वीकार कर ली है। उनका पक्ष रखने के लिए भारत ने पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे को रखा है।