16:53 PM(4 months ago )
महिलाओं की 76 किलोग्राम हैवीवेट फ्री स्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में रितिका हुड्डा हार गईं। वो दुर्भाग्यशालीं रहीं। उनकी टक्कर कजाकिस्तान की रेसलर ऐपिरी से थी। मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था लेकिन काउंटबैक नियम के तहत कजाकिस्तान की पहलवान को विजेता घोषित किया गया। अब रितिका के पास रेपेचेज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है।
16:22 PM(4 months ago )
विनेश फोगाट को संयुक्त रूप से रजत पदक देने की अपील जो CAS के सामने दाखिल की गई थी, उस पर फैसला शनिवार रात 9.30 बजे आएगा।
15:21 PM(4 months ago )
महिलाओं की 76 किलो हैवीवेट कैटेगरी कुश्ती में महिला पहलवान रितिका हुड्डा ने हंगरी की पहलवान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
13:01 PM(4 months ago )
विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल के मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस पर फैसला कभी भी आ सकता है। एक दिन बाद पेरिस ओलंपिक खत्म होंगे।
13:00 PM(4 months ago )
पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय मेंस हॉकी टीम घर लौटी। दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि लगातार दो पदक जीतना बड़ी उपलब्धि।
12:59 PM(4 months ago )
महिला रेसलर रितिका हुड्डा महिलाओं की 76 किलो फ्री स्टाइल कैटेगरी में दावेदारी पेश करेंगी। वो पेरिस ओलंपिक में भारत की मेडल की आखिरी उम्मीद हैं।