Logo

LIVE: India at Paris Olympics Day 15: रितिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल हारीं, अब भी पदक जीतने का मौका, विनेश पर आज रात फैसला

India at Paris Olympics Day 15: रितिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल हारीं, अब भी पदक जीतने का मौका, विनेश पर आज रात फैसला

India at Paris Olympics Day 15 live updates: पेरिस ओलंपिक के 15वें दिन भारत की रितिका हुड्डा 76 किलो फ्री स्टाइल कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। उनकी टक्कर कजाकिस्तान की टॉप सीड रेसलर अयापेरी मेदेत किजी से थी। फुलटाइम तक दोनों का स्कोर 1-1 से बराबर था। लेकिन काउंटबैक रुल की वजह से कजाकिस्तान के पहलवान को विजेता घोषित किया गया। पहले राउंड के बाद रितिका 1-0 से आगे थीं। हालांकि, दूसरे राउंड में किर्गिस्तान की रेसलर को भी पेसिविटी टाइम में एक अंक मिला और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया था। किर्गिस्तान की पहलवान ने बाद में अंक हासिल किए थे और इसलिए कुश्ती के नियमों के तहत उन्हें विजेता घोषित किया गया।

रितिका के पास अभी भी रेपचेज के जरिए पदक जीतने का मौका है। अगर कजाकिस्तान की पहलवान पहलवान में पहुंचती है तो फिर रितिका रेपेचेज में उतरेंगी और ब्रॉन्ज मेडल जीत सकती हैं। इससे पहले, रितिका ने प्री क्वार्टर फाइनल बाउट जीती थी। उन्होंने हंगरी की रेसलर नैगी बर्नाड को 12-2 से टेक्निकल सुप्रीयोरिटी से हराया था। वहीं, विनेश फोगाट के मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में सुनवाई पूरी हो चुकी है और इस पर फैसला आज रात 9.30 बजे आएगा। विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, इस पर तो फैसला आ जाएगा लेकिन डिटेल ऑर्डर के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

शुक्रवार को अमन सेहरावत ने पेरिस 2024 में भारत के लिए कुश्ती में पहला पदक जीता। कांस्य पदक के लिए उनका मुकाबला प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ से था, जिसे अमन ने 13-5 से हराया। अमन की जीत के साथ भारत के पदकों की संख्या 6 हो गई है, जो टोक्यो 2020 से एक कम है। 

16:53 PM(4 months ago )

रितिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारीं

Posted by: Saurabh Mishra

महिलाओं की 76 किलोग्राम हैवीवेट फ्री स्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में रितिका हुड्डा हार गईं। वो दुर्भाग्यशालीं रहीं। उनकी टक्कर कजाकिस्तान की रेसलर ऐपिरी से थी। मुकाबला 1-1 से बराबर रहा था लेकिन काउंटबैक नियम के तहत कजाकिस्तान की पहलवान को विजेता घोषित किया गया। अब रितिका के पास रेपेचेज के जरिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है। 

16:22 PM(4 months ago )

विनेश फोगाट पर फैसला आज रात आएगा

Posted by: Saurabh Mishra

विनेश फोगाट को संयुक्त रूप से रजत पदक देने की अपील जो CAS के सामने दाखिल की गई थी, उस पर फैसला शनिवार रात 9.30 बजे आएगा। 

15:21 PM(4 months ago )

रितिका हुड्डा रेसलिंग के क्वार्टर फाइनल में

Posted by: Saurabh Mishra

महिलाओं की 76 किलो हैवीवेट कैटेगरी कुश्ती में महिला पहलवान रितिका हुड्डा ने हंगरी की पहलवान को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

13:01 PM(4 months ago )

विनेश फोगाट के मामले में CAS में सुनवाई पूरी हुई

Posted by: Saurabh Mishra

विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल के मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस पर फैसला कभी भी आ सकता है। एक दिन बाद पेरिस ओलंपिक खत्म होंगे। 

13:00 PM(4 months ago )

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम देश लौटी

Posted by: Saurabh Mishra

पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय मेंस हॉकी टीम घर लौटी। दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि लगातार दो पदक जीतना बड़ी उपलब्धि। 

12:59 PM(4 months ago )

रेसलिंग में रितिका हुड्डा भारत की आखिरी उम्मीद

Posted by: Saurabh Mishra

महिला रेसलर रितिका हुड्डा महिलाओं की 76 किलो फ्री स्टाइल कैटेगरी में दावेदारी पेश करेंगी। वो पेरिस ओलंपिक में भारत की मेडल की आखिरी उम्मीद हैं। 

5379487