16:26 PM(5 months ago )
एथलेटिक्स ट्रैक से भी भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई है। सर्वेश कुशारे मेंस हाई जंप क्वालीफिकेशन में 25वें स्थान पर रहे। ज्योति याराजी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ हीट में सातवें स्थान पर रहीं। सूरज पंवार और प्रियंका गोस्वामी मिश्रित मैराथन रेस वॉक रिले इवेंट (पदक स्पर्धा) में स्थान बनाने में विफल रहे। अन्नू रानी महिलाओं की भाला फेंक क्वालीफिकेशन ग्रुप ए में 15वें स्थान पर रहीं।
16:25 PM(5 months ago )
भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से 1-3 से हार गई। इससे ओलंपिक अभियान समाप्त हो गया है।
16:18 PM(5 months ago )
अंतिम पंघाल तुर्किए की ज़ेनेप येतगिल के खिलाफ अपने पहले दौर के मुकाबले में हार गईं। अब अंतिम यही उम्मीद कर रही होंगी तुर्किए की पहलवान फाइनल में पहुंचे ताकि रेपेचेज में वो दावेदारी पेश कर सकें।
16:17 PM(5 months ago )
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुखा मंडाविया ने विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के मामले में लोकसभा में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की है और जरूरी कार्रवाई के लिए कहा है। इतना ही नहीं खेल मंत्री ने लोकसभा में जानकारी दी कि विनेश को ओलंपिक के लिए 70 लाख रुपये की सहायता दी गई थी।
12:17 PM(5 months ago )
विनेश फोगाट को लेकर बुरी खबर आ रही है। उन्हें अधिक वजन के कारण ओलंपिक में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसका मतलब अब वो फाइनल नहीं खेल सकेंगी और इन खेलों से वो अय़ोग्य घोषित हो गईं।
11:48 AM(5 months ago )
पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं शूटर मनु भाकर का भारत लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ। वो बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचीं। एयरपोर्ट पर फैंस ने मनु को फूलों से लाद दिया। पेरिस ओलंपिक में मनु ने भी भारत का खाता खोला था।
11:29 AM(5 months ago )
विनेश ने 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कैटेगरी के फाइनल में पहुंचने के बाद मां से वीडियो कॉल पर बात की थी और उनसे गोल्ड जीतने का वादा किया है।
11:25 AM(5 months ago )
मिक्स्ड टीम मैराथन रेस वॉक रिले में सूरज पंवार और प्रियंका गोस्वामी भारत की तरफ से दावेदारी पेश कर रहे हैं। भारतीय टीम फिलहाल 14वें स्थान पर चल रही है।