Logo

LIVE: Paris Olympics: हॉकी सेमीफाइनल में भारत की हार, जर्मनी 3-2 से जीता

Paris Olympics: हॉकी सेमीफाइनल में भारत की हार, जर्मनी 3-2 से जीता

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन भारतीय हॉकी टीम जर्मनी से हार गई। सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी ने 3-2 से जीत लिया। तीसरे क्वॉर्टर में भारत ने जर्मनी की बराबरी कर ली थी, लेकिन चौथे क्वॉर्टर में जर्मनी ने तीसरा गोल किया। करारी हार के बाद भारत का हॉकी में गोल्ड जीतने का सपना टूट गया। लेकिन ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद अभी भी जिंदा है। ब्रॉन्ड मेडल के लिए भारत-स्पेन से भिड़ेगी। इससे पहले भारत ने क्वॉर्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-2 से हराया।  

00:01 AM(5 months ago )

चौथे क्वॉर्टर में जर्मनी ने दागा गोल

Posted by: Shubham Laad

चौथे क्वॉर्टर में जर्मनी ने बेहतरीन गोल दागा। इससे जर्मनी ने एक बार फिर भारत पर 3-2 की बढ़त बना ली है। अब सिर्फ 4.30 मिनट का खेल बाकी है। 

23:31 PM(5 months ago )

तीसरे क्वॉर्टर में भारत का पलटवार

Posted by: Shubham Laad

तीसरे क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने पलटवार किया। भारत के सुखजीत सिंह गोल दागा। इससे भारत और जर्मनी 2-2 से बराबरी पर आ गए हैं। 

23:28 PM(5 months ago )

भारत ने पेनल्टी कॉर्नर गंवाया

Posted by: Shubham Laad

तीसरे क्वॉर्टर की शुरुआत में भारत को फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। 

23:15 PM(5 months ago )

दूसरे क्वॉर्टर में जर्मनी 2-1 से आगे

Posted by: Shubham Laad

दूसरे क्वॉर्टर में जर्मनी भारत से आगे निकल गया। पेनल्टी स्ट्रोक में जर्मनी के खिलाड़ी ने भारत की दीवार गोलकीपर पीओर श्रीजेश के डिफेंस में सेंध लगा दी।   

22:35 PM(5 months ago )

भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले

Posted by: Shubham Laad

मैच की शुरुआत में ही भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले। हालांकि टीम इसका फायदा नहीं उठा पाईं। 

jindal steel jindal logo
5379487