La Liga: सैंटियागो बर्नब्यू में रविवार (1 दिसंबर) को ला लीगा (La Liga) टूर्नामेंट के एक मैच में रियल मैड्रिड ने गेटाफे को 2-0 से शिकस्त दी। मैड्रिड की जीत में खराब फॉर्म से जूझ रहे किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) की भूमिका अहम रही। एम्बाप्पे (Mbappe) ने गोल करके फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। उनके इस प्रदर्शन से फैंस में खुशी देखते ही बन रही है।
बता दें कि इस जीत के साथ रियल मैड्रिड (Real Madrid) के 14 मैचों में 33 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट टेबल (La Liga point table) में दूसरे स्थान पर है। बार्सिलोना 15 मैचों में 34 अंकों के साथ टॉप पोज़िशन पर है। इस सीजन में लॉस ब्लैंकोस ने ला लीगा में शानदार प्रदर्शन किया है। एक हार को छोड़ दें, तो टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। लेकिन किलियन एमबाप्पे (Kylian Mbappe) टीम और अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।
रियल मैड्रिड में एमबाप्पे (Mbappe) का प्रदर्शन
जिस समय फ्रांसीसी सुपरस्टार के 2024-25 सीजन से पहले ला लीगा चैंपियन में शामिल होने की खबर आई, तब एमबाप्पे रियल मैड्रिड के प्रशंसकों के बीच काफी चर्चा में रहे। एमबाप्पे आधिकारिक तौर पर इस साल जून में रियल मैड्रिड में शामिल हुए थे। कथित तौर पर एमबाप्पे को 15 मिलियन यूरो प्रति वर्ष की फीस दी गई है। उन्होंने 2023-24 सीजन के लास्ट में पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) छोड़ने के बाद 2029 तक के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
गौरतलब है कि एमबाप्पे ने अब तक रियल मैड्रिड के लिए 19 मैच खेले हैं और दो बार असिस्ट करते हुए सिर्फ 10 गोल किए हैं। इसमें ला लीगा में आठ गोल और यूईएफए चैंपियंस लीग और यूईएफए सुपर कप में एक-एक गोल शामिल हैं।
चोट से जूझे (Mbappe) एमबाप्पे
25 वर्षीय एमबाप्पे को सितंबर के आखिर में जांघ में चोट लग गई थी और वह तीन सप्ताह तक खेल से बाहर रहे। इसके बाद एमबाप्पे 2 अक्टूबर को मैड्रिड के चैंपियंस लीग मैच के लिए लिली के खिलाफ मैदान पर लौटे, जिसमें स्पेन की दिग्गज टीम को फ्रांस से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद से एमबाप्पे ने सिर्फ तीन गोल किए हैं, वे सभी ला लीगा में आए हैं। इसके अलावा एक गोल उनके सहयोग से आया है।
मौजूदा दौर में ला लीगा के स्कोरर लिस्ट की बात करें, तो इसमें एमबाप्पे चौथे पायदान पर हैं। रॉबर्ट लेवांडोव्स्की 15 गोल के साथ स्कोरिंग चार्ट में सबसे आगे हैं, उसके बाद राफिन्हा (दूसरे, नौ गोल), विनीसियस जूनियर (तीसरे, आठ गोल) और एमबाप्पे (चौथे, आठ गोल) हैं। रियल मैड्रिड का अगला मुकाबला बुधवार को ला लीगा मैच में एथलेटिक क्लब से होगा। इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें एमबाप्पे पर होंगी। देखना दिलचस्प होगा कि वो अपने फैंस की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं।