नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। ये पहला मौका है, जब अफगानिस्तान की सीनियर टीम किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिय़ा के सारे अरमान ठंडे हो गए और कंगारू टी20 विश्व कप की सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए।
इस मैच में भावनाओं का ज्वार था। खेल अफगानिस्तान रहा था, लेकिन धड़कनें हिंदुस्तान की बढ़ी हुईं थीं। हर विकेट पर जश्न और छूटे कैच पर मायूसी। इस मैच में कभी बांग्लादेश हावी होता दिखता तो कभी अफगानिस्तान का पलटवार। कम स्कोर, डकवर्थ लुइस नियम भी खेल में आया और आखिरकार अफगानिस्तान की जीत हुई। ये मैच शायद ही कोई भूलेगा।
Oohh what a win for Afghanistan!!! A much deserved win for a brilliant team and a beautiful country. Kabul celebrates today... So does the world. pic.twitter.com/n2Tr8GXAuw
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) June 25, 2024
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई और 8 रन से मैच हार गई। अब अफगानिस्तान का सामना 27 जून को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। अफगानिस्तान की जीत के हीरो कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक रहे। राशिद और नवीन दोनों ने 4-4 विकेट लिए।
Living in refugee camps, Learning the skills, Limited infrastructure.......
— Krishna (@Atheist_Krishna) June 25, 2024
THIS IS WHAT IT MEANS TO THEM.
CONGRATULATIONS #Afghanistan ❤️ pic.twitter.com/M5MBu45Nu3
आखिरी ओवर तक ये पक्का नहीं लग रहा था कि मैच का पलड़ा किस टीम की तरफ झुकेगा। क्योंकि रन कम थे। ऐसे में जब सांसे रोक देने वाले मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटाया तो अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
Gulbadin Naib was struggling to walk at 10.01am.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024
- He was running the fastest at 10.34am when Afghanistan won. 😂❤️ pic.twitter.com/KRv3mOyU9O
कोच, कप्तान, सपोर्ट स्टाफ सबकी आंखों में आंसू थे और ये खुशी के आंसू थे। ये जीत अफगानिस्तान के क्रिकेट को बदलकर रख देगी। अब सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी।