नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की। ऐसा पहली बार हुआ है, जब अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अब सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी। इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं डूबे, पूरा अफगानिस्तान अपनी टीम की जीत की खुशी मना रहा।
काबुल...कंधार से जश्न का सिलसिला किंग्सटाउन तक है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे, जिसमें हजारों की संख्या में अफगानिस्तान के लोग सड़कों पर निकलकर अपनी टीम की जीत का जश्न मना रहे।
The celebrations on the streets of Khost province in Afghanistan. 🇦🇫 pic.twitter.com/dch6zcF7ix
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024
ऐसा एक वीडियो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर किया है। इसमें अफगानिस्तान की जनता सड़क पर नजर आ ऱही है।
Cricket fans gather in Paktia province to celebrate #AfghanAtalan's qualification for the #T20WorldCup Semi-Finals. 🤩https://t.co/26GhawhaIi#AfghanAtalan | #T20WorldCup | #AFGvIND | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/QFL72eBk2S
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 25, 2024
एसीबी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,"#T20WorldCup के सेमीफाइनल में #AfghanAtalan के क्वालीफिकेशन का जश्न मनाने के लिए क्रिकेट फैंस पकतिया प्रांत में इकठ्ठा हुए हैं।" इतना ही नहीं, एक वीडियो में लोग आतिशाबाजी करते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें नांगरहार प्रांत की सड़कें लोगों से अटी पड़ी दिख रही है।
People on the streets of Afghanistan are celebrating the historic cricket victory that secures Afghanistan's place in the World Cup semifinals 🇦🇫 pic.twitter.com/yYS62gN0Yx
— Habib Khan (@HabibKhanT) June 25, 2024
अफगानिस्तान के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा। देश में अस्थिरता का लंबा माहौल रहा है। अफगानिस्तान में क्रिकेट का बहुत अच्छा बुनियादी ढांचा नहीं है। वहां की टीम भारत में प्रैक्टिस करती है और घरेलू सीरीज भी यहां खेलती है। ऐसे में टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है और यहां के लोग भी क्रिकेट से बहुत प्यार करते हैं। ऐसे में एक जीत ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरो दिया है।