Aus Vs Pak: रिटायरमेंट टेस्ट में भी चला वार्नर का बल्ला, पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज

warner
X
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर श्रृंखला जीत ली।
Aus Vs Pak: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट में हराकर क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। रिटायरमेंट टेस्ट की आखिरी पारी में वार्नर ने अर्धशतक लगाया।

Aus Vs Pak: ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदते हुए क्लीन स्वीप कर लिया है। सिडनी में हो रहे आखिरी मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। इस मैच की खासियत रही कि ये खब्बू बल्लेबाज डेविड वार्नर का आखिरी टेस्ट मैच था और अपने रिटायरमेंट की आखिरी पारी में भी वार्नर ने अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 57 रन बनाए और जिस वक्त आउट हुए उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की दहलीज पर खड़ी हुई थी।

1995 से नहीं जीती है पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया का इस बार का दौरा भी पाकिस्तानी टीम के लिए खराब सपने की तरह रहा है। तीनों टेस्ट मैचों में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है। बता दें कि ऑस्ट्रिलियाई धरती पर पाकिस्तान 1995 के बाद से अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। पाकिस्तान ने आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 1995 में वसीम अकरम की कप्तानी में जीता है। तब से लेकर अब तक छठी बार ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर पाकिस्तान का वाइटवॉश किया है।

वार्नर के लिए यादगार बना रिटायरमेंट टेस्ट
किसी भी बैटर के लिए इससे यादगार लम्हा और क्या हो सकता है कि वह अपने रिटायरमेंट की आखिरी पारी में शानदार रन बनाए। डेविड वार्नर ने अपने फेयरवेल मैच की आखिरी इनिंग में शानदार 57 रनों की पारी खेली। टेस्ट मैच की पहली इनिंग में भी वार्नर ने 34 रन बनाए थे।


पहली पारी में पिछड़ने के बाद की वापसी
पाकिस्तान की पहली इनिंग 313 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 299 पर ही ऑलआउट हो गई थी और पाकिस्तान को 14 रनों की बढ़त मिल गई थी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दूसरी पारी में पाकिस्तानी बैटर्स को टिकने नहीं दिया और पूरी टीम सिर्फ 115 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 130 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने आसानी से सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। हालांकि मार्नस लाबुशेन ने पहली इनिंग की तरह ही दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया और ऑस्ट्रेलिया की जीत की राह आसान बना दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story