Logo
AUS vs WI 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 में 11 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। डेविड वॉर्नर को 70 रन की पारी खेलने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

नई दिल्ली। डेविड वॉर्नर के 100वें टी20 मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 11 रन से हराया। होबार्ट में मिली इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया 3 टी20 की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया। 214 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना सकी। 36 गेंद पर 70 रन की पारी खेलने वाले वॉर्नर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। दूसरा टी20 रविवार को एडिलेड में खेला जाएगा। 

इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनसन चार्ल्स और ब्रेंडन किंग ने वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में ही 89 रन ठोक डाले थे। इसी स्कोर पर वेस्टइंडीज को चार्ल्स के रूप में पहला झटका लगा। वो 25 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। स्कोरबोर्ड पर अभी 11 रन और जुड़े थे कि किंग भी आउट हो गए। उन्होंने 37 गेंद में 53 रन की पारी खेली। किंग ने 7 चौके और एक छक्का उड़ाया। 

चार्ल्स-किंग ने वेस्टइंडीज को तेज शुरुआत दिलाई
100 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा सी गई और लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। रोवमैन पॉवेल 14, शाई होप 16, आंद्रे रसेल 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 149 रन के स्कोर पर निकोलस पूरन (18) की पारी का भी अंत हो गया। 

सीन एबॉट ने मैच में रिकॉर्ड 4 कैच लपके
इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए जीतना आसान नहीं था और ऐसा ही हुआ। आखिरी के ओवर में जरूर जेसन होल़्डर ने कुछ करारे शॉट्स खेले। उन्होंने महज 15 गेंद में 2 छक्के और तीन चौकों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। लेकिन, दूसरे छोर से मदद नहीं मिलने की वजह से वेस्टइंडीज की टीम हार गई। एडम जाम्पा ने 3 विकेट लिए। वहीं, सीन एबॉट ने मैच में रिकॉर्ड 4 कैच लपके। 

वॉर्नर ने 100वें टी20 में तूफानी फिफ्टी ठोकी
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (70), टिम डेविड (37*) और जोश इंग्लिस (39) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे। आंद्रे रसेल ने 2 और अल्जारी जोसेफ ने तीन विकेट लिए थे। 

5379487