Logo
Australia T20 World cup drop catches record: ऑस्ट्रेलिया ने मेंस टी20 विश्व कप 2024 के एक रोमांचक मैच में 2 गेंद रहते स्कॉटलैंड को हरा तो दिया लेकिन इस मुकाबले में कंगारू टीम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में एक-दो नहीं, पूरे आधा दर्जन कैच टपकाए।

Australia Dropped Record 6 Catches against Scotland: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच टी20 विश्व कप का 35वां बेहद रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलिया ने आखिर में 2 गेंद रहते मैच जीत लिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। कंगारू टीम ने इस मैच में एक-दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन कैच टपकाए, जोकि टी20 विश्व कप में एक रिकॉर्ड है। हालांकि, इतने मौकों का भी स्कॉटिश टीम फायदा नहीं उठा पाई और आखिर में मैच हार गई। 

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे कि फील्डर हाथ में मक्खन लगाकर आए हैं और गेंद उनके हाथ से ऐसे फिसल रही जैसे मछली हाथ से निकल जाती है। 

ऑस्ट्रेलिया के फील्डर्स ने कुल 6 कैच छोड़े, जो टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का रिकॉर्ड है। इतनी खराब फील्डिंग के बावजूद ऑस्ट्रेलिय़ा के बल्लेबाजों ने टीम की लाज बचाई। ट्रेविस हेड ने 68 और मार्कस स्टोइनिस ने 68 रन की पारी खेली और पांच विकेट से मैच जीता। 

इस मैच में स्कॉटलैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। पहले बैटिंग करते हुए स्कॉटिश टीम ने 20 ओवर में जॉर्ज मुन्से के 23 गेंदों में 35 रन और ब्रैंडन मैकमुलन के 34 गेंदों में 60 रन की पारी की बदौलत 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे। इसके अलावा रिची बेरिंग्टन ने भी 42 रन जोड़े थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 60 रन में तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद चौथे विकेट के लिए स्टोइनिस और हेड के बीच 80 रन की साझेदारी हुई थी। 

हेड ने 16वें ओवर में 3 छक्के लगाकर मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया। हालांकि, इसके बाद वह आउट हो गए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्टोइनिस ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया की जीत इसके बाद औपचारिकता भर रह गई। 

5379487