AUS vs WI: कैनबरा में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया। सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 86 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद कंगारू टीम ने 87 रनों के लक्ष्य को मात्र 41 गेंदों में ही 2 विकेट खोकर चेज कर लिया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 259 गेंद शेष रहते मुकाबले को अपने नाम किया। अपना 1000वां वनडे खेल रही ऑस्ट्रेलिया टीम की यह गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वेस्टइंडीज टीम 24.1 ओवर में सिमट गई भी।
ऑस्ट्रेलिया की अन्य जीत
ऑस्ट्रेलिया के लिए अन्य सबसे बड़ी वनडे जीत (गेंद शेष रहने पर) की बात करें तो टीम ने 2004 में USA को 253 गेंद शेष रहते हराया था। इसके अलावा कंगारू टीम ने साल 2013 में वेस्टइंडीज को 244 और पिछले साल भारतीय टीम को 234 गेंद शेष रहते वनडे में मात दी थी।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले नहीं सुधारी ये 5 कमियां, तो भारतीय टीम के हाथ से फिसल जाएगी सीरीज
भारत के क्लब में शामिल हुई ऑस्ट्रेलिया टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने अपने वनडे इतिहास का 1000वां मुकाबला खेला। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया 1000 वनडे खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस सूची में पहले नंबर पर भारतीय टीम है। भारत ने अब तक खेले 1055 वनडे में 559 मैच जीते हैं। इसके अलावा 443 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। 9 मुकाबले टाई और 44 बेनतीजा भी रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम ने अब तक 609 वनडे जीते है, 348 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, 9 मैच टाई और 34 बेनतीजा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास की सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni: बेटी के बर्थडे पर भगवान की शरण में पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, इस मंदिर में की विशेष पूजा-अर्चना