ICC Annual Rankings Update: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया भारत को पीछे छोड़कर आईसीसी की सालाना टेस्ट रैंकिंग अपडेट में पहले स्थान पर आ गया है। आईसीसी ने शुक्रवार को सालाना रैंकिंग अपडेट जारी किया। इसमें भारत को पिछले साल ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 209 रन से हराने वाला ऑस्ट्रेलिया टॉप पर आ गया। इससे ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग में 124 अंक का सुधार हुआ, जो उसकी करीबी प्रतिद्वंद्वी और पिछले साल के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के उपविजेता भारत (120) से चार अंक अधिक और तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड (105) से 19 अंक अधिक हैं।
टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर यह एकमात्र बदलाव है, दक्षिण अफ्रीका (103), न्यूजीलैंड (96), पाकिस्तान (89), श्रीलंका (83), वेस्टइंडीज (82) और बांग्लादेश (53) के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये सभी टीमें चौथे से 9वें स्थान के बीच हैं। रैंकिंग अपडेट में केवल मई 2021 के बाद टीमों के टेस्ट में प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है। इस दौरान भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। हालांकि, ये सीरीज जनवरी 2021 में खेली गई थी और इसे रैंकिंग में शामिल नहीं किया गया है।
एनुअल टेस्ट रैंकिंग में मई 2021 और मई 2023 के बीच के सभी मुकाबलों को 50 प्रतिशत वेटेज दिया गया है और अगले 12 महीनों में, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीत भी शामिल है - फिर 100 प्रतिशत वेटेज दिया गया। भारत (122 अंक) ने टेस्ट टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान खो दिया है। लेकिन वनडे और टी20 में टीम इंडिया नंबर-1 है। भारत के खाते में 122 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से 6 अंक अधिक हैं।
टी20 टीम रैंकिंग में भी भारत शीर्ष पर है। भारत के खाते में 264 रेटिंग पॉइंट्स हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के 257 अंक हैं।