Australian Open: टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का क्वॉर्टरफाइनल जीत लिया है। नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल के क्वॉर्रटफाइनल में कार्लोस अलकराज 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मुकाबला काफी रोमांचक हुआ। इसमें 37 साल के जोकोविच 21 साल के युवा कार्लोस अलकराज पर भारी पड़े। पहला सेट हारने के बाद नोवाक ने जबरदस्त वापसी की। 10 बार के चैंपियन जोकोविच खिताब जीतने के करीब पहुंच गए हैं।
He's built different. 😤
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 21, 2025
Novak Djokovic prevails in a thrilling four-set quarterfinal encounter against Carlos Alcaraz! 👏@wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis • #AusOpen • #AO2025 pic.twitter.com/zRtEHAbJlA
पहला सेट हारा फिर लगातार 3 सेट जीते
मुकाबले का पहला सेट कार्लोस अलकराज ने जीता। उन्होंने 6-4 से बाजी मारी। एक समय नोवाक जोकोविच 4-3 से आगे चल रहे थे, लेकिन कार्लोस अलकराज ने वापसी करते हुए सेट अपने नाम किया। वहीं, दूसरे सेट में नोवाक ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 6-4 से सेट अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे सेट में एक बार फिर नोवाक जोकोविच ने 6-3 से जीता। नोवाक ने मुकाबले में 2-1 की बढ़त बना ली। उन्होंने कार्लोस पर बढ़त बनाए रखी। चौथे सेट में जोकोविच ने कार्लोस अलकराज को 6-4 से हराकर क्वॉर्रटरफाइनल मुकाबला 3-1 से जीत लिया।
सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अलकराज के बीच ये 8वीं टक्कर थी। जोकोविच 5 बार कार्लोस अलकराज को हरा चुके। वहीं, कार्लोस अलकराज ने नोवाक जोकोविच को अभी तक 3 बार ही हराया है। यानी नोवाक जोकोविच ने अपनी बादशाहत को कायम भी रखा है। नोवाक जोकोविच अब तक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी भी हैं।