IND vs SA Test: मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, दूसरे टेस्ट के लिए तूफानी पेसर टीम इंडिया से जुड़ा

Mohammed Shami Replacement : बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया। शमी के स्थान पर तेज गेंदबाज आवेश खान को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शमी चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा।
आवेश खान ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले वनडे मैच खेले थे। उन्होंने 3 वनडे की सीरीज में 6 विकेट झटके थे। शमी को पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में रखा गया था। हालांकि, उसी समय बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि शमी के खेलने का फैसला उनकी फिटनेस को देखकर ही होगा।
शमी के स्थान पर आवेश टीम में आए
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शमी को फिट नहीं पाया, जिसके बाद उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा। वनडे सीरीज के बाद बीसीसीआई ने आवेश खान को इंडिया-ए टीम से जोड़ा था। आवेश को अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है। उन्होंने 8 वनडे और 19 टी20 खेले हैं।
भारत को साउथ अफ्रीका ने पारी के अंतर से हराया
भारत को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रन से हराया था। भारतीय टीम 3 दिन में ही ये टेस्ट हार गई। ये भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में टेस्ट में सबसे बड़ी हार है। भारतीय टीम ने 31 साल में साउथ अफ्रीका का 8 बार दौरा किया है, जिसमें 7 बार टेस्ट सीरीज टीम इंडिया हारी है जबकि 1 बार सीरीज ड्रॉ रही।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS