Babar Azam, Virat Kohli, Chris Gayle: पाकिस्तान क्रिकेट लीग के छठे मुकाबले में बुधवार को पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने तूफानी अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर के टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे हो गए हैं। वह सबसे कम पारियों में 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर में टी20 की 271 पारियों में 10,000 रन बनाए हैं।
इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर और आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी20 की 285 पारियों में 10,000 रन बनाए थे। साथ ही विराट कोहली ने टी20 में 10,000 रन के लिए 299 पारियों का सहारा लिया था। टी20 में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो सूची में चौथे पर डेविड वॉर्नर (303 पारी), 5वें पर एरोन फिंच (327 पारी) और छठे पर जोस बटलर (350 पारी) हैं।
ये भी पढ़ें: 'बाबर आजम और कोच आर्थर को खिलाड़ियों की फिटनेस...' पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज का बड़ा खुलासा
बाबर ने बनाए 72 रन
मुकाबले की बात करें तो कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए। बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 141.18 की स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों पर 72 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। बाबर आजम टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले शोएब मलिक के बाद दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बन गए हैं।
ऐसा करने वाले 13वें बल्लेबाज बने
बाबर टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले कुल 13वें और दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि बाबर ने 2012 में टी20 और 2016 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय में बाबर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 109 मैच की 103 पारियों में 3698 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 33 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं।
टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
- क्रिस गेल: 14,562 रन
- शोएब मलिक: 13,159 रन
- कीरोन पोलार्ड: 12,689 रन
- एलेक्स हेल्स: 12,209 रन
- डेविड वार्नर: 12,033 रन
- विराट कोहली: 11,994 रन
- एरोन फिंच: 11,458 रन
- रोहित शर्मा: 11,156 रन
- जोस बटलर: 11,146 रन
- कॉलिन मुनरो: 10,648 रन
- जेम्स विंस: 10,242 रन
- डेविड मिलर: 10,019 रन
- बाबर आजम: 10,066 रन
ये भी पढ़ें: Akaay: आखिर कब बाज आएंगे लोग, विराट कोहली के बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर हुई शर्मनाक हरकत