नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से बाबर आजम की कप्तानी पर एक बार फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बाबर को टी20 विश्व कप से पहले ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन उनकी अगुआई में पाकिस्तान टीम टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। आयरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भी पाकिस्तान टीम मुश्किल से जीती।
मैच के बाद जब बाबर आजम से उनकी कप्तानी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कप्तानी को लेकर कोई भी फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद करूंगा।
बाबर आजम ने कहा, "जब मैंने [2023 में] कप्तानी छोड़ी, तो मुझे लगा कि मुझे अब ऐसा नहीं करना चाहिए, इसलिए मैंने इसे छोड़ दिया और मैंने खुद इसकी घोषणा की। फिर जब मुझे दोबारा कप्तानी मिली तो ये पीसीबी का फैसला था। जब मैं वापस जाऊंगा, तो हम यहां जो कुछ भी हुआ है, उस पर चर्चा करेंगे। और अगर मुझे कप्तानी छोड़नी पड़ी, तो मैं इसका खुलेआम ऐलान करूंगा। मैं किसी भी चीज के पीछे नहीं छिपूंगा। जो भी होगा, वह खुलेआम होगा। लेकिन अभी तक, मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है। यह अंततः पीसीबी का निर्णय है।"
बाबर से पूछा गया कि क्या कप्तान के तौर पर जल्दी बाहर होने की जिम्मेदारी उन्होंने ली है। बाबर ने कहा, "मैंने आपसे कहा था कि हम किसी एक व्यक्ति की वजह से नहीं हारे। हम एक टीम के तौर पर जीतते और हारते हैं। आप इशारा कर रहे हैं कि [मैं] कप्तान हूं, लेकिन मैं हर खिलाड़ी की जगह नहीं खेल सकता। 11 खिलाड़ी हैं और उनमें से हर किसी की अपनी भूमिका है। इसलिए वे विश्व कप खेलने यहां आए हैं। मुझे लगता है कि हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेल पाए हैं। हमें शांत होकर यह स्वीकार करना होगा कि हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेल पाए।"