Jay Shah BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने टी20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम को एक बार फिर से बधाई दी है। रविवार को उन्होंने एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने टीम की जीत को मुख्य कोच राहुल द्रविड, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को समर्पित किया।
जय शाह ने कहा कि पिछले एक साल में यह हमारा तीसरा फाइनल था। जून 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला। नंवबर 2023 में वनडे विश्वकप के फाइनल खेला, तब दिल जीता लेकिन कप नहीं जीत पाए। मैंने राजकोट में कहा था कि हम दिल भी जीतेंगे, टी20 विश्वकप जीतेंगे और टीम इंडिया का झंडा भी गाड़ेंगे। जून 2024 में टी20 विश्वकप फाइनल खेलकर उसमें जीत हासिल की।
इन 5 खिलाड़ियों को दिया धन्यवाद
जय शाह ने आगे कहा कि विश्वकप फाइनल की जीत में आखिरी 5 ओवर निर्णायक रहा। इस जीत के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं।
अगला गेम प्लान क्लीयर
जय शाह ने आगे के लिए टीम इंडिया का लक्ष्य सामने रखा दिया। जय शाह ने कहा कि अब हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी को लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम दोनों टूर्नामेंट में हम चैंपियन बनेंगे।