नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के सलामी बैटर बेन डकेट ने इतिहास रच दिया है। डकेट ने पहली पारी में महज 88 गेंद में शतक ठोक दिया। इसके साथ ही वो इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने वाले दूसरे ओपनर बन गए। ये भारत के खिलाफ इंग्लैंड के किसी भी बैटर का टेस्ट में सबसे तेज शतक है। वहीं, भारत में किसी भी विदेशी बैटर का तीसरा सबसे तेज शतक है। 

भारत में किसी भी विदेशी बैटर के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। उन्होंने 2001 में मुंबई टेस्ट में महज 84 गेंद में शतक ठोका था। दूसरा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम है। उन्होंने 1974 में बैंगलुरू टेस्ट में 85 गेंद में सेंचुरी जमाई थी। 

बेन डकेट ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर चौका मारकर अपना शतक पूरा किया। अपनी सेंचुरी पूरी करने के दौरान डकेट ने 19 चौके और एक छक्का उड़ाया। यानी चौके-छक्कों से ही उन्होंने 82 रन ठोक डाले थे। 

डकेट ने पहले विकेट के लिए जैकक्राउली के साथ 80 गेंद में 84 रन जोड़े और इसके बाद ओली पोप के साथ भी दूसरे विकेट के लिए खबर लिखे जाने तक डकेट ने अपने शतक के लिए 88 गेंद खेली और इसमें से सिर्फ 14 ऐसी थी, जिसपर वो कंट्रोल में नहीं थे। उन्होंने 19 चौके मारे और इसमें से एक भी शॉट बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री के पार नहीं गया था। 

डकेट ने इससे पहले, हैदराबाद टेस्ट में 35 और 47 रन बनाए थे। वहीं, वाइजैग टेस्ट में 21 और 28 रन की पारी खेली थी।