Logo
Fastest Pacer to 100 ODI Wickets: ओमान के तेज गेंदबाज बिलाल खान वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने। उन्होंने नामीबिया के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की।

नई दिल्ली। ओमान के 36 साल के तेज गेंदबाज बिलाल खान ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया। बिलाल वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने। यानी जो काम जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी जैसे मौजूदा दौर के शानदार गेंदबाज नहीं कर पाए, वो ओमान के गेंदबाज ने कर दिया। बिलाल ने नामीबिय़ा के खिलाफ बुधवार को हुए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वो वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने अपने 49वें वनडे में ये उपलब्धि हासिल की। 

इसके बाद वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में शाहीन अफरीदी का नाम आता है। उन्होंने 51 वनडे में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। वैसे, वनडे में सबसे तेज 100 शिकार करने का रिकॉर्ड नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने के नाम है। उन्होंने महज 42 मैच में 100 विकेट पूरे किए थे। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान है। उन्होंने 44 वनडे में 100 विकेट पूरे किए थे। 

तेज गेंदबाजों में बिलाल खान, शाहीन अफरीदी के बाद सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मिचेल स्टार्क का नाम आता है। स्टार्क ने  52वें मैच में 100 विकेट का आंकड़ा पूरा किया था। भारत की तरफ से मोहम्‍मद शमी (56) और जसप्रीत बुमराह (57 मैच में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। 

जहां तक ओमान और नामीबिया के बीच हुए आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के मैच की बात करें तो नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 196 रन बनाए थे। जवाब में ओमान ने 5 गेंद रहते ही 4 विकेट से मैच जीत लिया था। 

5379487