CSK vs DC Live Updates Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां मुकाबला 31 मार्च, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से शिकस्त दी। मैच के आखिरी पलों में धोनी ने तेज पारी खेली। धोनी ने 16 गेंदों पर तूफानी पारी खेलते हुए 37 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के लगाएं। इसके बावजूद वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई।
इससे पहले DC ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डेविड वार्नर 52 और पृथ्वी शॉ 43 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान ऋषभ पंत शानदार फिफ्टी लगाकर आउट हो गए। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 191 रन बनाए। अब चेन्नई को जीत के लिए 192 रन बनाने होंगे।
चेन्नई के गेंदबाज मथिशा पथिराना ने शानदार 3 विकेट लिए। दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने दो बल्लेबाजों के यॉर्कर पर डंडे बिखेर दिए। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के पहले ओवर में खलील अहमद ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भी खलील अहमद ने शिकार बनाया। अक्षर पटेल ने डेरिल मिचेल को कैच आउट किया। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने स्लोवर वन गेंद पर अजिंक्य रहाणे को 42 रन पर आउट किया। इसके बाद मुकेश कुमार ने समीर रिजवी को कैच आउट कराया। शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए।
दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक लीग में दो मैच खेले हैं। दोनों में से उसे हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली को 12 रनों से मात दी। वहीं, दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने 4 विकेट से हराया। दो मैच लगातार हारने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत बेहद जरूरी हो गई है। लीग में बने रहने के लिए उसे अपने प्रदर्शन में सुधार करके जीत हासिल करनी होगी।
इसे भी पढ़ें : SRH vs GT LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद की पारी शुरू, मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद
इधर, 2 मैच जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के हौंसले बुलंद हैं। चेन्नई अपने दोनों मैचों को शानदार तरीके से जीती है। पहले मैच में उसने RCB को 6 विकेट से हराया। इसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से मात दी। दोनों मैचों में अच्छे प्रदर्शन से चेन्नई उत्साह से लबरेज है। उसकी बैटिंग लाइनअप में शिवम दुबे, खुद कप्तान ऋतुरात गायकवाड़, रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं जो लगातार रन बना रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में रवींद्र जड़ेजा, मुस्तफिजुर रहमान, भी अच्छे टच में लग रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : LSG vs PBKS: 'गब्बर' भी मयंक की रफ्तार से सन्न रह गए, हार के बाद बोले- सोचा था रफ्तार का इस्तेमाल करूंगा, लेकिन...
दिल्ली कैपिटल्स टीम की बैटिंग लाइनअप में डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, कप्तान ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम जरूर हैं लेकिन ये सभी एक टीम की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जो टीम के लिए माइनस पॉइंट है। वहीं गेंदबाजी में अच्छे गेंदबाजी की कमी महसूस कर रही है। खलील अहमद और इशांत शर्मा जैसे गेंदबाजों में वैसी धार और पैनापन नहीं दिख रहा।
चेन्नई की प्लेइंग 11
ऋतुरात गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथिषा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान, शिवम दुबे
दिल्ली की प्लेइंग 11
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, पृथ्वी शा, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, ओनरिच नार्टजे, खलील अहमद, इशांत शर्मा