Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals IPL 2024 Preview: आईपीएल 2024 का लीग स्टेज आखिरी चरण में हैं। अब एक-एक मैच से प्लेऑफ का समीकरण बनता और बिगड़ता दिख रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बन गई है। केकेआर ने मुंबई इंडियंस को बारिश से बाधित मैच में 18 रन से हराया। अब बाकी बचे तीन स्पॉट के लिए 5 टीमों में टक्कर है।
गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेऑफ की राह अब मुश्किल हो गई है। अब रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। एक चूक चेन्नई के अरमानों पर पानी फेर सकती है।
दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की राह उतनी मुश्किल नहीं। राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में 11 मैच में 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। राजस्थान को पिछले दो मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में राजस्थान हार हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। एक जीत उसके प्लेऑफ का टिकट कटा देगी।
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए पिछले पांच मैच की अगर बात करें तो पलड़ा राजस्थान का ही भारी है। संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं। वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच 28 मैच हुए हैं। इसमें से 15 चेन्नई और 13 राजस्थान ने जीते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में 35 रन से हराया था। गुजरात के दोनों ओपनर शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने शतक जमाए थे। राजस्थान रॉयल्स को भी पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शिकस्त दी थी। ऐसे में दोनों की ही नजर जीत पर होगी। चेन्नई को प्लेऑफ का टिकट कटाने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे।
चेन्नई का टॉप ऑर्डर नाकाम रहा था
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप ऑर्डर नाकाम रहा था। अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में राजस्थान के खिलाफ घर में चेन्नई अपनी इस गलती को सुधारना चाहेगी। रचिन को राजस्थान के खिलाफ मैच में एक और मौका मिल सकता है। लेकिन, उन्हें इस मैच में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
चेन्नई के लिए अच्छी बात ये है कि लोअर ऑर्डर में डेरिल मिचेल और मोईन अली के साथ धोनी भी रन बना रहे हैं। बस, टी20 विश्व कप में चुने जाने के बाद से शिवम दुबे का फीका प्रदर्शन सीएसके की चिंता बढ़ा रहा। अगर उनका बल्ला चला तो चेन्नई की बल्ले-बल्ले तय है। शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे ने गुजरात के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। उनसे राजस्थान के खिलाफ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दिन का मैच होने की वजह से चेन्नई के स्पिनर राजस्थान के पावर हिटर्स को बांध सकते हैं।
राजस्थान हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी
दूसरी तऱफ, राजस्थान रॉयल्स हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी अस्थिर टीम से बेहतर विरोधी कौन होगा। यशस्वी जायसवाल खुद को साबित करना चाहेंगे। संजू सैमसन और रियान पराग राजस्थान की बल्लेबाजी की धुरी हैं। बस, रोवमैन पॉवेल और शुभम दुबे से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, डोनोवन फरेरा, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, सिमरजीत सिंह।