Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals IPL 2024 Highlights: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। 142 रन के टारगेट को चेन्नई ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। चेन्नई ने 10 बॉल शेष रहते ही मैच जीत लिया। चेन्नई ने बॉलिंग-बैटिंग दोनों में अच्छा प्रदर्शन कर मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने अपने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। सिमरजीत सिंह को 3 विकेट लेकर किफायती गेंदबाजी करने पर 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
राजस्थान की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने किफायती गेंदबाजी की। इसके चलते राजस्थान बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। तुषार ने 2 विकेट और सिमरजीत ने 3 विकेट लिए।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन, सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे की दमदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को 20 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन पर रोक दिया। राजस्थान के लिए रियान पराग ने 35 गेंद में 47 रन की पारी खेली। पराग ने 1 चौका और तीन छक्के मारे। चेन्नई की तरफ से सिमरजीत ने 3 जबकि तुषार ने अंतिम ओवर में दो विकेट हासिल किए।
142 रन के जवाब में खबर लिखे जाने तक चेन्नई ने 4 विकेट पर 116 रन बना लिए। आखिरी आउट होने वाले बैटर शिवम दुबे रहे। उन्हें आर अश्विन ने पवेलियन की राह दिखाई। शिवम ने 11 गेंद में 18 रन की पारी खेली। इससे पहले, ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 और रचिन रवींद्र ने 27 रन बनाए थे। अश्विन ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो सफलता हासिल की।
गुजरात टाइटंस से पिछले मैच में मिली हार से CSK के प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई। गुजरात के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की हार की सबसे बड़ी वजह टीम के टॉप ऑर्डर की नाकामी रही। अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई अपनी इस खामी को दूर करना चाहेगी।
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार से राजस्थान के अभियान को थोड़ा झटका लगा है, जिसे वो चेन्नई पर जीत हासिल कर दुरुस्त करना चाहेगी। राजस्थान के लिए अच्छी बात ये है कि चेन्नई के खिलाफ पिछले चारों मैच उसने जीते हैं।
पिच और मौसम कैसा रहेगा?
2019 के आखिर से चेन्नई में आईपीएल के 4 मैच हुए हैं, जो दिन में हुए हैं। उसमें से तीन में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। उसमें से दो में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 140 से थोड़ा अधिक स्कोर खड़ा किया था। दोपहर के वक्त गेंद पिच पर ग्रिप करती है और जैसे-जैसे शाम होती जाती है, जो बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने की सबसे बड़ी परेशानी ये है कि टीम को 40 डिग्री तापमान में पहले फील्डिंग करनी होती है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए टारगेट का पीछा करना आसान नहीं होता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, महीश तीक्ष्णा, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह। इम्पैक्ट सब: अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, मुकेश चौधरी।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट सब: रोवमैन पॉवेल, टॉम कैडमोर, नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियन, केशव महाराज।