नई दिल्ली। डेविड वॉर्नर ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में उतरते ही एक खास मुकाम हासिल कर लिया। ये उनका 100वां टी20 है। इसके साथ ही वॉर्नर तीनों ही फॉर्मेट में कम से कम 100 मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने। वॉर्नर ने विराट कोहली के क्लब में एंट्री मारी है। वॉर्नर के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर भी ऐसा कर चुके हैं।
वॉर्नर से पहले एरॉन फिंच (103) और ग्लेन मैक्सवेल (100) ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से अधिक टी20 खेल चुके हैं। विराट ने अब तक 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 खेले हैं। वहीं, रॉस टेलर के नाम 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 हैं। वहीं, डेविड वॉर्नर ने अबतक 112 टेस्ट, 161 वनडे खेले हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ ये उनका 100वां टी20 है।
वॉर्नर के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच पूरे
वॉर्नर ने तीनों फॉर्मेट में कम से कम 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 22 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वॉर्नर जब 49 रन के स्कोर पर थे तो निकोलस पूरन ने उनका कैच छोड़ दिया था। इसके दो गेंद बाद ही रोमारियो शेफर्ड की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेलकर उन्होंने 50 रन पूरे किए। इस दौरान वॉर्नर ने 9 चौके और एक छक्का मारा।
वॉर्नर ने इस अर्धशतक के साथ एक खास रिकॉर्ड भी बनाया। वो अपने 100वें टेस्ट, वनडे और अब टी20 में 50 प्लस स्कोर करने वाले दुनिया के पहले बैटर बन गए हैं। वो 36 गेंद में 70 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का मारा।
A special milestone for David Warner tonight as he becomes the first Australian and just the third overall to play 100 international matches in all three formats! 👏 pic.twitter.com/6lAWS8BB2k
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 9, 2024
वॉर्नर ने 22 गेंद में अर्धशतक ठोका
वॉर्नर और जोश इंग्लिस की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में ही 77 रन ठोक डाले। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए थे। जोश इंग्लिस 25 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जमाया। जेसन होल्डर ने उनका विकेट हासिल किया।
वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। लेकिन, वो फ्रेंचाइजी टी20 लीग खेल रहे हैं और इस साल हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप में भी उतरे।