टी20 करियर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ेंगे वॉर्नर, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले साल होने वाले लिमिटेड ओवर सीरीज में नहीं खेलेंगे। वो अपने टी20 करियर को लंबा खींचने के इरादे से ऐसा करेंगे। वॉर्नर इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलते नजर आएंगे। वॉर्नर का ILT20 में दुबई कैपिटल्स टीम से करार है। ये टूर्नामेंट 20 जनवरी से 18 फरवरी तक चलेगा, जिसकी तारीख ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे से टकराएगी। ऑस्ट्रेलिया को 2 से 13 फरवरी के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही टी20 की सीरीज खेलनी है।
डेविड वॉर्नर फिलहाल, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे। इस सीरीज के बाद वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और फिर वो बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि, उनका खेलना टीम के लिए फाइनल्स क्वालिफाई करने पर निर्भर रहेगा।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वॉर्नर आईएलटी20 में खेलने के लिए एनओसी हासिल करने के लिए आवेदन करेंगे। जब ग्रीनबर्ग से पूछा गया कि क्या वॉर्नर कुछ घरेलू क्रिकेट को मिस करेंगे तो उन्होंने SEN रेडियो को बताया कि मुझे लगता है कि इसका संक्षिप्त जवाब शायद हां है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेल रही। ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी 2024 के बीच सिडनी में खेलना है। वॉर्नर पहले ही ये ऐलान कर चुके हैं कि वो सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे।
विश्व कप के दौरान वॉर्नर ने कहा था वो टी20 करियर को लंबा बढ़ाने के इरादे से ऑस्ट्रेलिया से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लेंगे। उन्होंने कहा था कि मैं कॉन्ट्रैक्ट नहीं लूंगा, यकीनन नहीं। करियर के इस पड़ाव पर मेरे लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेना मुश्किल है। मुझे आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा ही होगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS