नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच मुंबई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इस मुकाबले के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत के पहली पारी में 428 रन के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 136 रन पर ढेर हो गई।
इंग्लैंड को सस्ते में समेटने में ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा का अहम रोल रहा। उन्होंने टेस्ट की एक पारी में पहली बार 5 विकेट झटके। दीप्ति ने महज 5.3 ओवर गेंदबाजी की 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। ये महिला टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 विकेट झटकने के लिए फेंके गए सबसे कम ओवर हैं। इससे पहले, गार्गी बैनर्जी ने 1985 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9.4 ओवर में 6 विकेट लिए थे।
भारत ने पहली पारी में 428 रन बनाए थे
बता दें कि मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को टीम इंडिया की पहली पारी 428 रन पर खत्म हुई थी। इंग्लैंड से उम्मीद थी कि वो भारतीय टीम को अच्छा जवाब देगी लेकिन इंग्लिश टीम तो 35 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के पहले दो विकेट जल्दी गिर गए थे। टैमी ब्यूमोंट (10) और कप्तान हीथर नाइट (11) रन बनाकर आउट हुईं।
दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट झटके
इंग्लैंड को पहला झटका तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने दिया था। नाइट को पूजा वस्त्रकार ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था। इंग्लैंड का तीसरा विकेट ब्यूमोंट के रूप में गिरा था। उन्हें पूजा ने ही रन आउट किया था। 108 रन के स्कोर पर डैनी व्हाट भी पवेलियन लौट गईं। ये विकेट दीप्ति के खाते में आया। इसके बाद तो दीप्ति इंग्लैंड की पारी समेटने के बाद ही रुकीं। उन्होंने एमी जोंस, सोफी एक्लेस्टन, केट क्रॉस, लॉरेन फिलर का शिकार किया।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 136 रन बनाए
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के पास इंग्लैंड को फॉलोऑन देने का मौका था लेकिन भारतीय टीम ने ऐसा नहीं किया और 292 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में खेलने उतरी।
खबर लिखे जाने तक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे और टीम इंडिया की बढ़त 400 रन के पार पहुंच गई थी।