नई दिल्ली। ऋषभ पंत आईपीएल 2024 से पहले फिट हो गए हैं और दिल्ली कैपिटल्स के नेट्स पर उतर गए हैं। वो टीम के प्री सीजन कैंप में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे और उसे देखकर किसी को ये नहीं लग रहा कि पंत 14 महीने बाद बल्लेबाजी कर रहे। टीम के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने ये बात कही। इससे पहले, बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल के लिए पंत को फिट घोषित किया था। बता दें कि पंत दिसंबर 2022 में एक कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे।
दिल्ली कैपिटल्स के एक प्रेस रिलीज के हवाले से आमरे ने कहा, "बतौर कोच पंत को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगा। मुझे उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगा कि वो लंबे वक्त बाद बल्लेबाजी कर रहे। उनका बैट स्विंग पहले जैसा ही नजर आया। हमें उन्हें इसका क्रेडिट देना होगा। जिस तरह से उन्होंने सालभर मेहनत की, वो ये दिखाता है कि वो मानसिक तौर पर कितने मजबूत हैं और अच्छा करने की उनमें भूख है।"
पंत ने बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू किया
पंत की गैरहाजिरी में पिछले आईपीएल में डेविड वॉर्नर टीम के कप्तान थे। लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। दिल्ली कैपिटल्स ने पांच मैच जीते थे जबकि 9 मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना था और अंक तालिका में टीम 9वें स्थान पर रही थी।
𝙈𝙤𝙨𝙩 𝙖𝙬𝙖𝙞𝙩𝙚𝙙...🤫⌛#YehHaiNayiDilli #ROARFOR2024 #IPL2024 #RishabhPant pic.twitter.com/q3jVCYgehX
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 14, 2024
वाइजैग में चल रहा प्री सीजन कैंप
टीम का प्री सीजन कैंप वाइजैग में चल रहा। दिल्ली अपने पहले दो मुकाबले में वाइजैग में ही खेलेगी। यही उसका होम ग्राउंड होगा। क्योंकि दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में फिलहाल वुमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जा रहे।
आमरे ने कहा, वाइजैग हमेशा से ही एक हाई स्कोरिंग गेम रहा है और हम यही चाहते थे। यहां के विकेट में वास्तविक उछाल है, और हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि आईपीएल के दौरान विकेट कैसा रहता है। जो बात सबसे ज्यादा मायने रखती है वह है टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत करना और उस तरह की सतह प्रदान करना महत्वपूर्ण है जहां हमारे खिलाड़ी टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
दिल्ली कैपिटल्स 23 मार्च को अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से मोहाली में खेलेगी।