Logo
Dhruv jurel on comparison with ms dhoni: ध्रुव जुरेल ने महेंद्र सिंह धोनी से तुलना होने पर बड़ी बात कही है।

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से होने लगी है। लेकिन, ध्रुव ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि कोई भी धोनी की बराबरी नहीं कर सकता है। एक ही धोनी हैं और रहेंगे। जुरेल ने कहा कि मेरी कोशिश अपनी खुद की पहचान बनाने पर होगी। 

ध्रुव जुरेल ने सुनील गावस्कर द्वारा धोनी से तुलना करने पर इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा, धोनी सर से तुलना के लिए गावस्कर सर को थैंक्यू कहना चाहूंगा। लेकिन मैं साफ कर दूं कि कोई भी खिलाड़ी धोनी सर की बराबरी नहीं कर सकता। उन्होंने जो क्रिकेट में किया है, उसे पूरा करना किसी के बस की बात नहीं है। एक ही धोनी हैं और हमेशा रहेंगे। मेरे लिए, मैं सिर्फ ध्रुव जुरेल बनना चाहता हूं। मैं जो भी करता हूं, ध्रुव जुरेल जैसा करना चाहता हूं। लेकिन धोनी सर एक लीजेंड हैं और वह हमेशा ऐसे ही रहेंगे।"

ध्रुव ने आगे कहा कि टेस्ट क्रिकेट ही खेल का सबसे चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट है और इंडिया कैप मिलना सपने के पूरे होने जैसा है। ध्रुव ने कहा, "यह (टेस्ट कैप हासिल करना और मैन ऑफ द मैच हासिल करना) अभी तक खत्म नहीं हुआ है। क्रिकेट के सबसे शुद्ध रूप टेस्ट में खेलना खुशी की बात थी। मुझे यकीन था कि मैं किसी दिन टेस्ट क्रिकेट खेलूंगा और यह हो गया है। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा क्षण रहा।"

इस युवा विकेटकीपर ने आगे कहा, "मैं हमेशा से टेस्ट खेलना चाहता था। जब मैं अंडर-19 खेल रहा था, तो मेरा लक्ष्य 200 टेस्ट खेलना था, जो मुझे बाद में एहसास हुआ कि यह संभव नहीं था। जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग के बीच तुलना को भी अवास्तविक बताया। (मेरे लिए) आईपीएल ने (टेस्ट) क्रिकेट के प्रति प्यार को कम नहीं किया है। जब मुझे बैगी कैप (भारत टेस्ट कैप) मिली, तो यह पूरी तरह से एक अलग एहसास था। (दोनों के बीच) कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। टेस्ट क्रिकेट है एक अलग स्तर पर, है।"

5379487