Duleep Trophy History: दलीप ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा 1961-62 सीज़न में शुरू की गई थी, पहला टूर्नामेंट भारत अलग-अलग जोन के बीच हुआ। जिनमें नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ-ईस्ट और सेंट्रल जोन की टीमें शामिल रहीं. इस साल दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से होने वाली है. 4 टीमों के टूर्नामेंट का फाइनल 18 सितंबर को खेला जाएगा.
पश्चिम क्षेत्र पहला चैंपियन
पश्चिम क्षेत्र ने दक्षिण क्षेत्र को दस विकेट से हराकर उद्घाटन टूर्नामेंट जीता था तब से, दलीप ट्रॉफी भारत के घरेलू क्रिकेट कैलेंडर का एक नियमित हिस्सा बन गई है.
कौन सी टीमें दुलीप ट्रॉफी में भाग लेती हैं?
दलीप ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीमों को भौगोलिक क्षेत्रों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक क्षेत्रीय टीम में उस क्षेत्र की रणजी ट्रॉफी टीमों के खिलाड़ी शामिल होते हैं.
6 जोन को इस तरह डिवाइड किया गया है...
- नॉर्थ जोन- चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब और सेवाएं शामिल हैं.
- साउथ जोन- आंध्र प्रदेश, गोवा, हैदराबाद, कर्नाटक, केरल, पुदुचेरी और तमिलनाडु शामिल हैं.
- सेंट्रल जोन- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, रेलवे, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और विदर्भ शामिल हैं.
- ईस्ट जोन- असम, बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा और त्रिपुरा शामिल हैं.
- नॉर्थ ईस्ट जोन- अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम शामिल हैं.
- वेस्ट जोन- बड़ौदा, गुजरात, महाराष्ट्र, मुंबई और सौराष्ट्र शामिल हैं.
दुलीप ट्रॉफी के पिछले विजेता कौन हैं?
आइए एक नजर डालते हैं उन टीमों की पूरी सूची पर जिन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही जीत हासिल की है.
सीजन चैंपियन फाइनल का वेन्यू
1961–62 वेस्ट जोन ब्रेबोर्न स्टेडियम, बम्बई
1962–63 वेस्ट जोन ईडन गार्डन्स, कलकत्ता
1963–64 वेस्ट जोन और साउथ जॉन (साझा) फिरोज शाह कोटला, दिल्ली
1964–65 वेस्ट जोन ब्रेबोर्न स्टेडियम, बम्बई
1965–66 साउथ जोन एमए चिदंबरम स्टेडियम, मद्रास
1966–67 साउथ जोन ब्रेबोर्न स्टेडियम, बम्बई
1967–68 साउथ जोन ब्रेबोर्न स्टेडियम, बम्बई
1968–69 वेस्ट जोन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, हैदराबाद
1969–70 वेस्ट जोन सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद
1970–71 साउथ जोन ब्रेबोर्न स्टेडियम, बम्बई
1971–72 सेंट्रल जोन सेंट्रल कॉलेज ग्राउंड, बैंगलोर
1972–73 वेस्ट जोन ब्रेबोर्न स्टेडियम, बम्बई
1973–74 नॉर्थ जोन ब्रेबोर्न स्टेडियम, बम्बई
1974–75 साउथ जोन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, हैदराबाद
1975–76 साउथ जोन एमए चिदंबरम स्टेडियम, मद्रास
1976–77 वेस्ट जोन मोती बाग स्टेडियम, बड़ौदा
1977–78 वेस्ट जोन वानखेड़े स्टेडियम, बम्बई
1978–79 नॉर्थ जोन फिरोज शाह कोटला, दिल्ली
1979–80 नॉर्थ जोन वानखेड़े स्टेडियम, बम्बई
1980–81 वेस्ट जोन ईडन गार्डन्स, कलकत्ता
1981–82 वेस्ट जोन ब्रेबोर्न स्टेडियम, बम्बई
1982–83 नॉर्थ जोन वानखेड़े स्टेडियम, बम्बई
1983–84 नॉर्थ जोन बाराबती स्टेडियम, कटक
1984–85 साउथ जोन फिरोज शाह कोटला, दिल्ली
1985–86 वेस्ट जोन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
1986–87 साउथ जोन वानखेड़े स्टेडियम, बम्बई
1987–88 नॉर्थ जोन जयंती स्टेडियम, भिलाई
1988–89 नॉर्थ जोन और वेस्ट जॉन (साझा) फिरोज शाह कोटला, दिल्ली
1989–90 साउथ जोन जिमखाना ग्राउंड, सिकंदराबाद
1990–91 नॉर्थ जोन कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर
1991–92 नॉर्थ जोन सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम, वलसाड
1992–93 नॉर्थ जोन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, हैदराबाद
1993–94 नॉर्थ जोन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, हैदराबाद
1994–95 नॉर्थ जोन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, हैदराबाद
1995–96 साउथोजॉन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, हैदराबाद
1996–97 सेंट्रल जोन पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली
1997–98 सेंट्रल जोन और वेस्ट जॉन (साझा) एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
1998–99 सेंट्रल जोन एन 2 स्टेडियम, औरंगाबाद
1999–2000 नॉर्थ जोन ईडन गार्डन्स, कलकत्ता
2000–01 नॉर्थ जोन ईडन गार्डन्स, कलकत्ता
2001–02 वेस्ट जोन ईडन गार्डन्स, कलकत्ता
2002–03 एलीट सी ईडन गार्डन्स, कलकत्ता
2003–04 नॉर्थ जोन पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मोहाली
2004–05 सेंट्रल जोन विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
2005–06 वेस्ट जोन सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद
2006–07 नॉर्थ जोन ईडन गार्डन्स, कोलकाता
2007–08 नॉर्थ जोन वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
2008–09 वेस्ट जोन एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
2009–10 वेस्ट जोन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, हैदराबाद
2010–11 साउथ जोन एसीए-व्हीडीसीए स्टेडियम, विजाग
2011–12 ईस्ट जोन होलकर स्टेडियम, इंदौर
2012–13 ईस्ट जोन एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
2013-14 नॉर्थ जोन और साउथ जोन (साझा) जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, कोच्चि
2014-15 सेंट्रल जोन फिरोज शाह कोटला, दिल्ली
2016-17 इंडिया ब्लू ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा
2017-18 इंडिया रेड लखनऊ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
2018-19 इंडिया ब्लू एनपीआर कालेज स्टेडियम, डिडिगुल (तमिलनाडु)
2019-20 इंडिया रेड जस्ट क्रिकेट एकेडमी (बेंगलुरु)
2022-23 वेस्ट जोन कोयम्बटूर
2023-24 साउथ जोन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु