Logo
ENG vs SA Highlights: सुपर-8 में दक्षिण अफ्रीका ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया। मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ।

ENG vs SA Highlights: सुपर-8 के बड़े और रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया। आखिरी पलों में अफ्रीका ने मैच में वापसी की। एक समय इंग्लैंड जीत के काफी करीब पहुंच गई थी। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 156 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही अफ्रीका सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच गई है।  

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 38 बॉल पर 65 रन बनाए। जिसमें 4 चौके और 4 छक्के लगाए। आखिर के ओवर्स में डेविड मिलर ने 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 43 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच में वापसी की। जिससे अफ्रीका बड़े स्कोर तक पहुंच पाया। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर महंगे साबित हुए, लेकिन उन्हें 3 विकेट मिले।  

इधर, इंग्लैंड की पारी शुरू हुई। अफ्रीकी गेंदबाजों ने शुरुआत से इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। पहले कगिसो रबाडा ने फिल सॉल्ट (11) का बड़ा विकेट लेकर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद केशव महाराज ने जॉनी बेयरिस्टो (16) और जोश बटलर (17) का विकेट निकालकर इंग्लैंड की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ा दी। इसके बाद मोइन अली को बार्टमैन ने आउट किया। इसके बाद लियम लिविंग्सटन और हैरी ब्रुक के बीच शानदार 42 बॉल पर 78 रन की साझेदारी हुई। इसने मैच को इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया। लिविंग्सटन 33 रन बनाकर आउट हो गए। हैरी ब्रुक 37 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रुक 20वें ओवर की पहली गेंद पर कैच आउट हुए। कप्तान एडन मार्रक्रम ने उल्टा दौड़ते हुए उनका गजब का कैच लपका। यहां से मैच एक बार फिर अफ्रीका की तरफ मुड़ गया। 

किसकी बल्लेबाजी मजबूत
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों की बल्लेबाजी मजबूत है। इंग्लैंड के पास फिल सॉल्ट और जोश बटलर जैसे धाकड़ ओपनर हैं। वहीं, जॉनी बेयरेस्टो और लियम लिविंग्सटन भी हैं। इधर, अफ्रीका के पास क्विंटन डी कॉक, एडम मार्रक्रम, हेनिरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे धुंआधार बल्लेबाज मौजूद है। देखा जाए तो अफ्रीका के पास ज्यादा मजबूत बल्लेबाजी है, लेकिन इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और जोश बटलर ने जिस तरह वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धुनाई की, उससे इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी खतरनाक हो जाती है। 

गेंदबाजी में किसका पलड़ा भारी
तेज गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड पर भारी पड़ती है। तेज गेंदबाजी में कगिसो रबाडा एनरिक नार्खिया है। वहीं, इंग्लैंड में भी मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर अच्छी गेंदबाजी करते हैं। वहीं, स्पिन में इंग्लिश टीम बेहतर है। आदिल रशिद और मोइल अली, केशव महाराज और तबरेज शम्सी पर भारी पड़ते हैं।    

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, लियम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टोप्ली, मार्क वुड। 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 
एडेन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कागिसो रबाडा, ओटनिल बार्टमैन, ट्रिस्टन स्टब्स।   

5379487