England T20 World Cup 2024 squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के स्क्वॉड में जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन की वापसी हुई है। टीम के कप्तान जोस बटलर ही रहेंगे। आईपीएल 2024 में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी 22 मई से हेडिंग्ले में पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए देश लौटेंगे। इशके बाद 31 मई को इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड टी20 विश्व कप के अपने ओपनिंग मैच में 4 जून को बारबाडोस में स्कॉटलैंड का सामना करेगी। 

इसका मतलब साफ है कि जो खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज और टी20 विश्व कप के स्क्वॉड का हिस्सा हैं, वो आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। 21 मई से आईपीएल के प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। 

क्रिस जॉर्डन पिछला इंटरनेशनल मैच सितंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे। वो अबतक 88 टी20 खेल चुके हैं। आर्चर को कोहनी में चोट लगी हुई थी। इसी वजह से वो मई 2023 से ही कॉम्पिटिटिव क्रिकेट से दूर थे। टॉम हर्टले ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही 22 विकेट झटके थे और उन्हें रेहान अहमद से ऊपर टीम ने तरजीह दी थी। 

क्रिस वोक्स के स्थान पर क्रिस जॉर्डन को टीम में शामिल करना, चौंकाने वाला फैसला है। जेमी ओवरटन के पीठ की चोट के कारण बाहर होने के कारण, जॉर्डन की निचले क्रम में स्कोर करने की क्षमता की वजह से मौका मिला है। वो 2023 में वाइटैलिटी ब्लास्ट की शुरुआत के बाद से  टी 20 क्रिकेट में 30.05 की औसत और 160.53 का स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। वो पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज नहीं खेले थे। इंग्लैंड को इस सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वो डेथ ओवर के अच्छे गेंदबाज हैं और फील्डर भी। 

England T20 World Cup squad: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली (उपकप्तान), सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, टॉम हर्टले, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रीस टॉप्ली।