Ben Stokes, IND vs ENG: भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। यह रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत और इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट हार है। मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लैंड को दूसरी पारी में 557 रनों की दरकार थी, लेकिन पूरी टीम 122 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की यह 5 मैचों की सीरीज में लगातार दूसरी हार है। इससे पहले विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से परास्त किया था। लगातार हार के बाद भी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की अकड़ कम होने के नाम नहीं ले रही है। मुकाबले के बाद उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी टीम टेस्ट सीरीज जीत लेगी। इंग्लैंड को सीरीज अपने नाम करने के लिए बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका!, चौथा टेस्ट नहीं खेलेगा यह मैच विनर खिलाड़ी
सीरीज 3-2 से जीतेंगे
राजकोट टेस्ट में हार के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने यहां आने से पहले बात की और कहा कि ऐसे सप्ताह मुश्किल होते हैं। इंग्लैंड के लिए मैच हारना ऐसा नहीं है कि आप वहां होना चाहते हो, लेकिन पर्सनली मुझे लगता है कि जीत या हार माइंड में होती है। मैंने डिसाइड किया कि हर तरह की भावनाओं, निराशाओं को ड्रेसिंग रूम में छोड़ देंगे और यह यहीं तक सीमित रहे। हमारे 2 और मैच बचे हैं और बतौर कैप्टन मैं बस यही सोच रहा हूं कि इस सीरीज को 3-2 से जीतें।'
बैजबॉल को लेकर कही ये बात
टीम की 'बैजबॉल' रणनीति को लेकर इंग्लिश कप्तान ने कहा, 'हमारे बल्लेबाजी लाइन अप में सभी इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं। हम उन्हें कंडीशन के हिसाब से खेलने की आजादी देते हैं। आप अंतर देख सकते हैं। पिछले दो मैच में भारत ने काफी रन जुटाए, वे इसी तरह से खेलना चाहते हैं। हम भी कभी कभार ऐसा कर पाएं, लेकिन ज्यादा लंबे समय तक बरकरार नहीं रख सके जबकि हम ऐसा करना चाहते थे।'
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: इंग्लैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में इस स्थान पर पहुंची भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा
जैक क्रॉली के LBW आउट पर बोले
जैक क्रॉली के LBW आउट को लेकर स्टोक्स ने कहा, 'हम जैक के DRS पर कुछ स्पष्टता चाहते थे। रिप्ले में गेंद साफ स्टंप से चूकती हुई दिख रही है। हम हॉकआई से कुछ क्लैरिटी चाहते थे। नंबर्स के अनुसार यह स्टंप हिट कर ही थी, लेकिन 'प्रोजेक्शन' गलत था। मैं किसी को दोष नहीं दे रहा पर कुछ गलत हुआ है। बता दें कि इंग्लिश ओपनर जैक क्राउली को जसप्रीत बुमराह ने LBW आउट किया था। इस मामले पर स्टोक्स और इंग्लिश कोच ब्रैंडन मैकुलम ने मैच रैफरी से भी बात की थी।
भारतीय टीम 2-1 से आगे
सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड ने पहला मुकाबला 28 रन से जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट 106 रन से और तीसरा 434 रन से अपने नाम किया। सीरीज का चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर में खेला जाएगा। साथ ही आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा।