VIDEO: विराट कोहली को गले लगाने के लिए फैन ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, पुलिस पकड़कर ले गई

Virat Kohli से मिलने के लिए एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर बीच मैदान में पहुंच गया था। इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर ले गई थी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Updated On 2024-01-15 13:02:00 IST
इंदौर टी20 के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के पास पहुंच गया था।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग बहुत है। कोहली जहां भी जाते हैं, उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में फैंस जुटते हैं। सबकी यही कोशिश होती है कि अपने फेवरेट क्रिकेटर को करीब से देख सकें। कई बार ऐसा करने के चक्कर में फैन नियमों को भी तोड़ देते हैं। ऐसा ही वाकया भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर टी20 में देखने को मिला। 

एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर बीच मैदान में विराट कोहली से मिलने पहुंच गया। इस दौरान फैन ने कोहली के पैर छूए और उन्हें गले लगा लिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

सुरक्षा घेरा तोड़कर फैन कोहली से मिलने पहुंचा
कोहली जब अफगानिस्तान की पारी के दौरान 18वें ओवर में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनके पास पहुंच गया। फैन ने पहले कोहली के पैर छूए और इसके बाद उनके सीने से लिपट गया। हालांकि, इसी दौरान सुरक्षाकर्मी मैदान में पहुंच गए और फैन को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे तुकोगंज थाने ले गई। 

पुलिस  कुछ देर हग करने में वह कामयाब रहा और इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने वहां आकर उनको पकड़ा. इस घटना के बाद मैदान पर सुरक्षा घेरा तोड़ने वाले इस शख्स को पुलिस पकड़कर थाने ले गई.

फैन को पुलिस पकड़कर ले गई
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक के पास मैच का टिकट था और वह नरेंद्र हिरवानी गेट से होलकर स्टेडियम में दाखिल हुआ था। अधिकारी ने कहा कि युवक कोहली का बड़ा फैन लग रहा था और उनसे मिलने की इच्छा पूरी करने के लिए स्टैंड्स गैलरी के ऊपर चढ़कर मैदान में घुस गया था। इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर ले गई थी। उससे पूछताछ की गई।  

मैच की अगर बात की जाए तो कोहली ने 16 गेंद में 29 रन बनाए। कोहली मोहाली में हुआ पहला टी20 नहीं खेले थे। उन्होंने 14 महीने बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की थी। 

Similar News