Jasprit Bumrah: विशाखापत्तनम में बूम बूम बुमराह के तूफान में उड़े अंग्रेज, जसप्रीत ने इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए।;

By :  Desk
Update:2024-02-03 19:18 IST
जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 6 विकेट।Jasprit Bumrah
  • whatsapp icon

Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी की और 2.80 की इकॉनमी से 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए। मुकाबले में चौथा विकेट लेते ही उनके टेस्ट में 150 विकेट पूरे हुए। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह अब सबसे कम गेंदों पर 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने 150 टेस्ट विकेट के लिए 6781 गेंदों का सहारा लिया। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: जसप्रीत बुमराह के नाम रहा दूसरा दिन, शुभमन गिल ने लपके कुछ बेहतरीन कैच; ये रहे आज के टॉप मोमेंट्स

उमेश ने 7661 गेंदों पर लिए 150 टेस्ट विकेट
भारत की ओर से सबसे कम गेंदों पर 150 टेस्ट लेने वाले अन्य गेंदबाजों की बात करें तो लिस्ट में दूसरे नंबर पर उमेश यादव (7661) हैं। इसके अलावा इस सूची में तीसरे पायदान पर मोहम्मद शमी (7755), चौथे पर कपिल देव (8378) और 5वें पर रविचंद्रन अश्विन (8380) हैं। बुमराह ने भारत के लिए सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट हासिल किए हैं। वकार युनूस के बाद बुमराह सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज हैं। बुमराह ने अपने 34वें टेस्ट में 150 विकेट पूरे किए तो वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस ने 27 टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया था। 

ये भी पढ़ें: BCCI ने अफगानिस्तान के बाद नेपाल टीम को संवारने का बीड़ा उठाया!, ट्रेंनिग समेत इन चीजों में कर सकती मदद

बुमराह का प्रदर्शन
इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह ने सबसे पहले जो रूट का विकेट चटकाया। रूट ने 10 गेंदों पर 5 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने पहले टेस्ट के हीरो ओली पोप को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया। पोप ने 55 गेंदों पर 23 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (25), कप्तान बेन स्टोक्स (47), टॉम हार्टले (21) और जेम्स एंडरसन (6) को भी अपना शिकार बनाया। टेस्ट में बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 34 टेस्ट की 64 पारियों में 152 विकेट चटकाए हैं। इस प्रारूप में वह अब तक 10 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/86 है। 

Similar News