Logo
Indian Player Wear Black Armbands: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरे।

Indian Player Wear Black Armbands: भारतीय टीम विश्वकप के सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ काली पट्टी पहनकर खेलने उतरी। दरअसल, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की गुरुवार को दुखद हादसे में मौत हो गई। इस खबर से भारतीय क्रिकेट में शोक की लहर है। लिहाजा अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन 52 साल के थे। वह बेंगलुरु के कोथनूर के कनक श्री लेआउट में अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिर गए। अपने पूर्व खिलाड़ी की मौत के शोक में भारतीय क्रिकेटर्स ने ब्लैक आर्म बैंड पहनकर मैदान में उतरने का फैसला किया। 

डेविड जॉनसन की प्रोफाइल 
डेविड जॉनसन ने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बाद के दिनों में वह नौकरी करके अपना परिवार चलाते थे। पुलिस ने उनकी मौत को अप्राकृतिक माना है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। डेविड जॉनसन को कुछ दिन पहले पेट में दर्द की शिकायत पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका स्वास्थ्य खराब रहा है। पुलिस के मुताबिक, डेविड के परिवार की तरफ से मौत को लेकर किसी तरह का शक नहीं जताया गया है। 

5379487