WPL 2024, Georgia Wareham: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 7वें मुकाबले में आज, गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DCW) से हो रहा है। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DCW) की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आते ही बड़े- बड़े शॉट लगाने शुरू किए। 11वें ओवर में नादिन डी क्लार्क की गेंद पर शेफाली वर्मा ने हवाई फायर किया। गेंद पर छक्का मिलना तय लग रहा था, लेकिन जॉर्जिया वेरेहम की शानदार फील्डिंग के चलते उनका यह सिक्क 2 रन में बदल गया।
जॉर्जिया वेरेहम ने लगाई कई फीट छलांग
11वें ओवर की तीसरी गेंद को नादिन डी क्लार्क ने लेंथ गेंद की, शेफाली ने वाइड मिड-विकेट पर एक शानदार छक्का लगाने का प्रयास किया। गेंद लगभग बाउंड्री के बाहर गिरने ही वाली था कि जॉर्जिया वेरेहम शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने हवा में कुछ फीट छलांग लगाई और गेंद को पकड़कर मैदान में फेंक दिया। इस तरह उन्होंने अपने टीम के लिए 4 रन बचाए। शेफाली ने विकेटों के बीच दौड़कर 2 रन पूरे किए। उनकी इस शानदार फील्डिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी इस कैच को WoW कैच बता रहे हैं। RCB की कप्तान शेफाली वर्मा ने जॉर्जिया वेरेहम के इस कैच की सराहना की। वहीं डगआउट में बैठे RCB के सपोर्ट स्टाफ और प्लेयर्स ने भी जॉर्जिया वेरेहम के इस कैच के बाद खड़े होकर तालियां बजाईं।
शेफाली वर्मा ने लगाया अर्धशतक
मुकाबले की बात करें तो शेफाली ने 31 गेंदों पर 161.29 की स्ट्राइक रेट से 50 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए। श्रेयंका पाटिल की गेंद पर जॉर्जिया वेरेहम ने ही उनका कैच लपका। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए। एलिस कैप्सी ने 46 और स जोनासेन 16 गेंदों पर नाबाद 36 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: WPL 2024, UPW vs GGW: गुजरात को पहली जीत की तलाश, यूपी की नजर दूसरी जीत पर; जानिए मैच से जुड़ी A To Z जानकारी