नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व बैटर ग्रांट ब्रैडबर्न ने सोमवार को पाकिस्तान के हाई-परफॉर्मेंस कोच पद छोड़ दिया। ब्रैडबर्न ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के शुरू होने से ऐन पहले ये फैसला लिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुरू में ब्रैडबर्न को दो साल के लिए पाकिस्तान का हेड कोच नियुक्त किया था। इसके बाद उन्हें हाई परफॉर्मेंस कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
पिछले साल नवंबर में ही पीसीबी ने पाकिस्तान की मेंस क्रिकेट टीम के डायरेक्टर के रूप में मोहम्मद हफीज की नियुक्ति की थी। इसके बाद से ही पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ में बदलाव की सुगबुगाहट थी और अब ब्रैडबर्न ने अपना पद छोड़ दिया।
ब्रैडबर्न ने हाई परफॉर्मेंस कोच पद छोड़ा
ग्रांट ब्रैडबर्न ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने पद छोड़ने के बाद लिखा, "पाकिस्तान क्रिकेट के अद्भुत अध्याय को बंद करने का समय। पांच सालों में तीन भूमिकाएं, जो हासिल किया गया है उस पर मुझे गर्व है और इतने सारे उत्कृष्ट खिलाड़ियों, कोच के साथ काम करने के लिए आभारी हूं। टीमों, स्टाफ और पाकिस्तान क्रिकेट के सभी लोगों को लगातार सफलता और विकास की शुभकामनाएं।"
Bohat Bohat Shukriya 🇵🇰 pic.twitter.com/n0k0pagdtb
— Grant Bradburn (@Beagleboy172) January 7, 2024
अराफात बने हैं नए हाई परफॉर्मेंस कोच
पूर्व ऑलराउंडर यासिर अराफात को हाल ही में न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हाई-परफॉर्मेंस कोच नियुक्त किया गया था। यासिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मेन इन ग्रीन की आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे, जो 12 से 21 जनवरी तक खेली जाएगी।
ब्रैडबर्न का अपना पद छोड़ने का फैसला वनडे वर्ल्ड कप में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के भीतर चल रहे बदलाव पर जोर देता है। भारत में पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने खेल के सभी प्रारूपों में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम 5वें स्थान पर रही थी। वहीं, बाबर आजम ने भी 9 मैच में 320 रन बनाए थे।