Logo
Sai Kishore 6 Wickets in Ranji Trophy Semi Final: तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर ने आईपीएल 2024 से पहले रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 6 विकेट लेने का कारनामा किया है।

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर है। टीम के बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर इस वक्त रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे। तमिलनाडु की कप्तानी कर रहे साई किशोर ने सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट झटके और तमिलनाडु की मैच में एक तरह से वापसी कराई। इससे पहले, रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के पहले दिन तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 146 रन पर ही ढेर हो गई थी। 

इसके बाद तमिलनाडु के गेंदबाजों पर सारा दारोमदार था। पिछले साल एशियन गेम्स में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले साई किशोर ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी उठाई और लगातार अंतराल पर विकेट हासिल कर मुंबई को मैच में बैकफुट पर धकेल दिया। एक समय तमिलनाडु के 146 रन के स्कोर के जवाब में मुंबई ने 106 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। इसमें से आधे से ज्यादा शिकार साई किशोर ने किया। 

साई किशोर ने सेमीफाइनल में झटके 6 विकेट 
मुंबई के सलामी बल्लेबाज भूपेन लालवानी (15) बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर का पहला शिकार बने और इसके बाद वह पीछे नहीं हटे और मुशीर खान (55), अजिंक्य रहाणे (19) और हार्दिक तमोर ( 35) को आउट किया। इसके बाद साई किशोर के मोहित अवस्थी (2) और शम्स मुलानी (0) को भी पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले, साई किशोर ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी 5 विकेट हासिल किए थे। खबर लिखे जाने तक वो पहली पारी में 92 रन देकर 6 विकेट हासिल कर चुके थे। 

रणजी ट्रॉफी में पूरी की विकेटों की फिफ्टी
मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन की अगर बात करें तो साई किशोर विकेटों का अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। उन्होंने अबतक 9 मैच में 18.39 की औसत से कुल 53 विकेट झटके हैं। वो इस सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 6 बार 4 विकेट और 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

5379487